JEECUP 2024 Counselling Result : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने JEECUP 2024 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने JEECUP 2024 Counselling में भाग लिया था, वे अपना अलॉटमेंट रिजल्ट संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक) की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admission.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने आवेदन संख्या, पासवर्ड और अन्य विवरणों की आवश्यकता होगी।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीट अलॉटमेंट के राउंड 3 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 8 अगस्त 2024 तक फ्रीज विकल्प चुन सकते हैं। राउंड 3 के लिए दस्तावेज सत्यापन 6 से 8 अगस्त तक जिला सहायता केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 6 से 8 अगस्त के बीच शेष राशि का भुगतान करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और उत्तीर्ण हुए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 06 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
JEECUP 2024 Counselling Result : इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admission.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए लिंक ‘ Round 3 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब कैंडिडेट के सामने एक पेज खुल जाएगा, कैंडिडेट वहां पर अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
स्टेप 4: इसके बाद कैंडिडेट के सामने उनका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5: कैंडिडेट रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 6 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।