CTET Practice Set 2023: जानिए CTET प्रेक्टिस सेट 2023 के साथ-साथ OMR शीट पर प्रेक्टिस कैसे करें?

1 minute read
CTET Practice Set 2023

सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा 2023 में बैठने वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा की घड़ी निकट आ रही है, इसके लिए कैंडिडेट्स को CTET Practice Set 2023 और OMR शीट से जुड़ी जानकारी का होना अनिवार्य है। उम्मीदवार CTET परीक्षा के लिए इस अपडेट के माध्यम से अपनी रणनीति बना सकते हैं। इस वर्ष CTET का आयोजन CBSE द्वारा 20 अगस्त 2023 को करवाया जा रहा है।

इस एग्जाम अपडेट में आपको CTET Practice Set 2023 के साथ-साथ OMR शीट से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी, तांकि आप परीक्षा के दिशा निर्देशों से परिचित हो पाएं। इस वर्ष CTET की तैयारी में जुटे हुए उम्मीदवारों को रणनीतिक ढंग से आगे बढ़ना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार इस अपडेट को अंत तक पढ़ सकते हैं।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
परीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय150 मिनट
परीक्षा की तिथि20 अगस्त 2023 
कुल पेपर्स 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

CTET Practice Set 2023

CTET 2023 के लिए तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को एग्जाम से पहले प्रैक्टिस सेट के बारे में जान लेना चाहिए, क्योंकि यही प्रैक्टिस सेट्स आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से अवगत करवाएंगे। CTET Practice Set 2023 के लिए नीचे दी गयी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी-

जानिए OMR शीट पर कैसे करें प्रैक्टिस?

OMR शीट पर प्रैक्टिस करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, तांकि आप एग्जाम में जाने से पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकें। इसका फायदा यह होगा कि आप परीक्षा में कोई गलती न कर पाए-

  • OMR शीट को भरने के लिए पेंसिल या ब्लैक डॉट पेन का ही प्रयोग करें।
  • OMR शीट में दिए गए गोलों को सावधानी पूर्वक भरें, अन्यथा आपके उत्तर को काउंट नहीं की जाएगा।
  • अपने रोल नंबर को भरते समय भी ध्यान दें क्योंकि वो भी आपको OMR शीट में ही भरना होता है, अगर आप अपनी जानकारी सावधानी पूर्वक नहीं भरेंगे तो परीक्षा में आपकी अनुपस्थिति दर्ज होगी।
  • OMR शीट पर सब्जेक्ट कोड को भी ध्यान पूर्वक भरें।
  • OMR शीट पर प्रोहिबिटेड एरिया में कोई मार्किंग न करें और न ही कुछ लिखें।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*