जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP ने 181 बच्चों के लिए मंजूर की INR 11.36 लाख की स्कॉलरशिप

1 minute read
jammu kashmir police ke dgp ne launch ki 181 bachon ke liye scholarships

9 फरवरी 2024 को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आरआर स्वैन ने सर्विंग पुलिस पर्सनेल के 181 बच्चों के पक्ष में 11.36 लाख से अधिक की मेधावी (meritorious) स्कॉलरशिप मंजूर की है।

80% और 90% अंक लाने वाले छात्रों को स्वीकृत किए गए इतने हज़ार

पुलिस मीडिया सेंटर (PHQ) जम्मू द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह अवार्ड सर्विंग पुलिस पर्सनेल के उन बच्चों के पक्ष में स्वीकृत किया गया है, जिन्होंने अकादमिक सेशन 2022-23 के दौरान केंद्रीय पुलिस वेलकम फंड से बाहर 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 42 छात्रों में से प्रत्येक को INR 7200/ स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 छात्रों को INR 6,000/ दिए गए हैं।

इन छात्रों ने पाए सबसे ज्यादा अंक

इसके अलावा, टॉप चार मेधावी वार्ड हैं जिनमें रिजवान अहमद तुंच पुत्र सब इंस्पेक्टर (SI) लाल दीन ने 97.4% अंक हासिल किए, समीन आलम पुत्री डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) शेख अशफाक आलम ने 96.6 प्रतिशत अंक, कैसर उल जहां पुत्री हेड कांस्टेबल (HC) मोहम्मद यूसुफ ने 96.6 प्रतिशत अंक और शबनम रशीद पुत्र हेड कांस्टेबल (HC) अब रशीद ने 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 96.6% अंक प्राप्त किए ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*