पुडुचेरी सरकार खुद उठाएगी सरकारी स्कूली छात्रों के मेडिकल कॉलेज में ट्यूशन फीस का खर्चा

1 minute read
nmc ne mbbs ke liye naya passing criteria decide kiya hai

पुडुचेरी के सरकारी स्कूली छात्र जो UG मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए एक राहत भरी खबर है। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने 21 सितंबर 2023 को कहा कि रीजनल एडमिनिस्ट्रेशन 2023-24 अकादमिक ईयर के दौरान केंद्र शासित प्रदेश (NCT) में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में शामिल होने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा देय पूरी ट्यूशन फीस का खर्च उठाएगा।

NEET एग्जाम पास करना अनिवार्य

सीएम ने आगे कहा कि जिन छात्रों ने सरकार द्वारा संचालित संस्थानों में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और NEET परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस योजना के लिए योग्य हैं। यहां सरकारी स्कूलों के छात्रों को अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन के 10 प्रतिशत कोटा के तहत एडमिशन दिया जाएगा।

वहीं उनकी सरकार कॉलेजों से कहेगी कि वे छात्रों पर ट्यूशन फीस का भुगतान करने के लिए दबाव न डालें क्योंकि यह प्रशासन द्वारा उठाया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश में प्रोफेशनल कोर्सेज में शामिल होने वाले छात्रों का चयन सेंट्रलाइज़्ड एडमिशन समिति (CENTAC) के माध्यम से किया जाता है।

इस महीने की शुरुआत में, केंद्र ने कोटा लागू करने के पुडुचेरी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

कितने हैं पुडुचेरी में मेडिकल कॉलेज?

पुडुचेरी में 9 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें 2 सरकारी और 7 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसकी टेबल नीचे दी गई हैं-

सरकारी मेडिकल कॉलेज

कॉलेज का नाम स्थापित वर्ष
Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research 1823
Indira Gandhi Medical College & Research Institute 2010

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज

कॉलेज का नाम स्थापित वर्ष
Sri Manakula Vinayagar Medical College & Hospital 2006
Pondicherry Institute of Medical Sciences & Research 2002
Mahatma Gandhi Medical College & Research Institute 2001
Vinayaka Missions Medical College 1996
Aarupadai Veedu Medical College 2000
Sri Venkateswara Medical College, Hospital & Research Centre 2007
Sri Lakshmi Narayana Institute of Medical Sciences 2006

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert