इस विश्वविद्यालय ने बदल दिया बी.कॉम ऑनर्स का पैटर्न, जानिए डिटेल्स 

1 minute read
ICAI CA Inter, Final Result 2024

नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल और कॉलेजों में सिलेबस और पैटर्न में बदलाव नज़र आने लगे हैंI इसी क्रम में अब राजस्थान की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने अपने बीकॉम ऑनर्स के पैटर्न में बड़े बदलाव किए हैंI ये बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत किए गए हैंI ऐसा माना जा रहा है कि ये परिवर्तन आधुनिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं जो कि छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगेI 

सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने बीकॉम ऑनर्स का पैटर्न पूरी तरह से बदला 

नई शिक्षा नीति के अनुसार मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने अपना बीकॉम ऑनर्स का पैटर्न पूरी तरह से बदल दिया हैI अब सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार बीकॉम के तीन साल कोर्स को न्यूनतम 120 क्रेडिट्स(प्राप्तांक) के साथ पूर्ण करने वाले छात्र ही बीकॉम ऑनर्स के लिए पात्र होंगेI नई सेमेस्टर स्कीम के तहत बीकॉम ऑनर्स की डिग्री अब चार वर्षों में पूरी होगीI इसमें पहले तीन साल बीकॉम के छह सेमेस्टर होंगेI इन्हें पास करने के बाद छात्र एक साल की बीकॉम ऑनर्स दो सेमेस्टर में पूरी कर सकेंगेI यानी अब बीकॉम ऑनर्स में कुल 8 सेमेस्टर होंगे जिसमें छह सेमेस्टर बीकॉम के होंगे और दो सेमेस्टर ऑनर्स के होंगेI 

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 10 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

रिसर्च भी कर सकेंगे छात्र 

उदयपुर, राजस्थान की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करने वाले छात्रों को अब रिसर्च करने का भी अवसर मिलेगाI बीकॉम ऑनर्स में रिसर्च करने वाले छात्रों को अब बीकॉम ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगीI 

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (11 July) : स्कूल असेंबली के लिए 11 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

इन विषय में बीकॉम ऑनर्स कर सकेंगे छात्र 

नए पैटर्न के तहत बीकॉम के बाद बीकॉम ऑनर्स में छात्र एकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टेटेस्ट्क्स, बैकिंग एंड बिजनस इकोनॉमिक्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में से किसी एक विषय में बीकॉम ऑनर्स की डिग्री प्राप्त कर सकेंगेI  

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के बारे में 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय जिसे उदयपुर विश्वविद्यालय भी कहा जाता है, भारतीय राज्य राजस्थान के उदयपुर शहर में स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है ।1956 के पहले कृषि विश्वविद्यालय को 1964 में बहु-संकाय विश्वविद्यालय में बदल दिया गया और इसका नाम उदयपुर विश्वविद्यालय रखा गया। 1984 में राजनीतिज्ञ मोहनलाल सुखाड़िया की याद में इसका नाम बदलकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर दिया गया। विश्वविद्यालय के दो परिसर 600 एकड़ से अधिक भूमि पर फैले हुए हैं। अंत में, विश्वविद्यालय को NAAC बेंगलुरु द्वारा 3.26 के CGPA के साथ “A+” ग्रेड पर मान्यता दी गई थी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में वर्तमान में एजुकेशन फैकल्टी, ह्यूमेनिटीज़ फैकल्टी, मैनेजमेंट फैकल्टी, साइंस फैकल्टी और सोशल साइंस फैकल्टी में यूजी और पीजी डिग्री कोर्सेज उपलब्ध कराता हैI मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से वर्तमान में 190 से अधिक कॉलेज सम्बद्ध हैंI 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*