Instagram Facts : इंस्टाग्राम के बारे में जानें 15+ रोचक तथ्य

1 minute read

दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक इंस्टाग्राम, ने अपने लॉन्च के बाद से डिजिटल दुनिया में एक क्रांति ला दी है। यह ऐप न केवल फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए मशहूर है बल्कि यह ब्रांड्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए एक प्रभावशाली मार्केटिंग टूल भी बन गया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम को सबसे पहले आई स्टोर पर लॉन्च किया गया था? इसके अलावा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग  #love, #instagood, #me, #cute and #follow है जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इस ब्लॉग में, हम आपको इंस्टाग्राम के बारे में रोचक तथ्य (Instagram Facts in Hindi) बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी जानकारी को और भी बढ़ा सकते हैं। 

Instagram Facts in Hindi –  इंस्टाग्राम से जुड़े रोचक तथ्य 

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Instagram Facts in Hindi यहाँ दिए गए हैं –

  1. इंस्टाग्राम का नाम “इंस्टेंट कैमरा” और “टेलीग्राम” इन दोनों शब्दों से मिलकर बना है।
  2. इंस्टाग्राम की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) और माइक क्राइगर (Mike Krieger) ने मिलकर की थी। 
  3. इंस्टाग्राम का पुराना नाम बरबन (Burbn) था। यह नाम इंस्टाग्राम के फाउंडर्स द्वारा रखा गया था। 
  4. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई पहली तस्वीर एक कुत्ते की थी और इसे इंस्टाग्राम के को- फाउंडर केविन सिस्ट्रोम ने 16 जुलाई 2010 को पोस्ट की थी। 
  5. 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को लगभग 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
  6. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी हार्ट इमोजी (लाल दिल) है।
  7. इंस्टाग्राम पर हर महीने लगभग 1.4 बिलियन से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं।
  8. इंस्टाग्राम पर हर दिन लगभग 95 मिलियन फोटो और वीडियो पोस्ट किए जाते हैं।
  9. 2016 में इंस्टाग्राम ने स्टोरीज फीचर लॉन्च किया।
  10. इंस्टाग्राम ने 2019 में “डार्क मोड” सुविधा को लॉन्च किया था।
  1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।
  2. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला ब्रांड नेशनल जियोग्राफिक है।
  3. 2017 में इंस्टाग्राम ने फेस फिल्टर्स लॉन्च किए थे।
  4. इंस्टाग्राम का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।
  5. इंस्टाग्राम पर पहली वीडियो पोस्ट 2013 में की गई थी।
  6. इंस्टाग्राम का लोकप्रिय रील्स फीचर 2020 में लॉन्च किया गया था।
  7. काइली जेनर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं।
  8. #ThrowbackThursday या #TBT एक बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया ट्रेंड है, यह ट्रेंड 2011 में शुरू हुआ था। 
  9. इंस्टाग्राम के सबसे लोकप्रिय फिल्टर में से एक “क्लेरेंडन” (Clarendon) है, जिसे लोग सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं।
  10. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकेशन टैग की जाने वाली जगहें डिज़्नीलैंड हैं।

संबंधित आर्टिकल्स

Mobile Facts in HindiYoutube Facts in Hindi
Twitter Facts in HindiFacebook Facts in Hindi
iPhone Facts in HindiGoogle Facts in Hindi
Whatsapp Facts in Hindi

उम्मीद है आपको Instagram Facts in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*