INICET 2024 Exam Date: 13 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड, 19 मई को है एग्जाम

1 minute read
INICET 2024 Exam Date

INICET 2024 Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 19 मई को आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड 13 मई को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। INICET एग्जाम का रिजल्ट 25 मई को छात्रों के लिए जारी कर दिया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल को शुरू हुए थे जो 26 अप्रैल तक खुले थे। INICET की फुलफॉर्म इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) होती है।

यह भी पढ़ें: HP Board Class 10th Topper List : 10वीं में रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

INICET 2024 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा साझा कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
5 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
5 अप्रैल से 19 मई 2024INI CET 2024 के लिए सर्टिफिकेट अपलोड टाइम
13 मई 2024INI CET 2024 एडमिट कार्ड
19 मई 2024INICET 2024 Exam Date (जुलाई सेशन)
25 मई 2024INI CET जुलाई 2024 रिजल्ट

INICET का एग्जाम पैटर्न

INICET का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

एग्जाम मोडऑनलाइन
ड्यूरेशन3 घंटे
क्वेश्चन नंबर200
क्वेश्चन टाइपऑब्जेक्टिव टाइप
सही उत्तर+1
गलत उत्तर-1/3
खाली0

यह भी पढ़ें: HPBose 10th Result 2024 : 74.61% रहा 10वीं का रिजल्ट, रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

INICET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

INICET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org विजिट करें।
  • “अकादमिक कोर्सेज” का चयन करें।
  • “INICET (एमडी/एमएस/एमसीएच(6वर्ष)/डीएम(6वर्ष))” पर क्लिक करें।
  • INICET लॉगिन के लिए एप्लिकेशन लॉगिन ज़ोन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें
  • INICET एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • एडमिट कार्ड को अच्छे से जांचें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (8 May) : स्कूल असेंबली के लिए 8 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

INICET एग्जाम का रिजल्ट

INICET एग्जाम का रिजल्ट डाउनलोड करने लिए निम्न बिंदुओं का पालन करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org विजिट करें।
  • अब “अकादमिक कोर्सेज” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “रिजल्ट” ऑप्शन का चयन करें।
  • निम्नलिखित नोटिफिकेशन का चयन करें “INICET कोर्सेज [एमडी / एमएस / एमसीएच (6YRS) / डीएम (6YRS) / MDS] जनवरी 2024 सेशन के कैंडिडेट्स द्वारा अपेक्षित परसेंटाइल”।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • INICET का परिणाम देखें।
  • परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने वाले कैंडिडेट जुलाई सेशन के लिए अपना INICET स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद है कि INICET 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*