जानिए इंदिरा गांधी स्टेडियम का इतिहास जहां हुए थे 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स

1 minute read
इंदिरा गांधी स्टेडियम

भारत में कई स्टेडियम हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय लेवल पर विभिन्न संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है। ऐसा ही एक इंदिरा गांधी स्टेडियम है, जो भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। यहां बहुत से स्पोर्ट्स इवेंट्स होते हैं। 2010 में हुए दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स भी इसी स्टेडियम में आयोजित कराए गए थे। आइए जानते हैं इंदिरा गांधी स्टेडियम का इतिहास और यहां हुए मुख्य मैच इवेंट्स हैं।

लैंड एरिया110 एकड़
प्रकारथ्री टियर स्टैंडिंग सीम रूफ के साथ इंडोर स्टेडियम
सीटिंग कैपेसिटी15,000 सीटें
टोटल फ्लोर एरिया18000 स्क्वायर मीटर
एंट्रेंस1 फ्लोर सीटिंग, सीढ़ियों और लिफ्ट्स के लिए 4 रैम्पस
स्कोर बोर्ड्सइलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड एंड वीडियो स्क्रीन/वीडियो क्यूब
स्पोर्ट्स डिसिप्लिनबैडमिंटन, साइकिलिंग, जिम्नास्टिक्स, जुडो, सेपक टैकरो, टेबल टेनिस, रेसलिंग, वुशु
स्पोर्ट्स फैसिलिटीजिम्नास्टिक्स और अन्य इंडोर स्पोर्ट्स एंड नॉन-स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए वुडेन एरीना

इंदिरा गांधी स्टेडियम का इतिहास

इंदिरा गांधी स्टेडियम को शुरुआत में इंद्रप्रस्थ स्टेडियम भी कहा जाता था। इस स्टेडियम 1 जनवरी 1982 में एशियाई गेम्स के समय स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने की थी। यह स्टेडियम 102 एकड़ (0.41 km2) में फैला हुआ है। यहां 14,348-15,000 सीटें मौजूद हैं।

यहां कौन-कौन से इवेंट्स होते हैं?

यहां एथलेटिक इवेंट्स के साथ-साथ राजनीतिक, म्यूजिक, स्पोर्ट्स जैसे टेनिस, कबड्डी जैसे गेम्स आयोजत किए जाते हैं। एशियाई गेम्स के साथ-साथ यहां पूरे भारत में होने वाले गेम्स भी आयोजित किए जाते हैं।

कामनवेल्थ गेम्स 2010 के लिए रेनोवेशन

2010 में दिल्ली में हुए कामनवेल्थ गेम्स के लिए इस स्टेडियम का रेनोवेशन किया गया था। उस समय यहां साउंडप्रूफ सिंथेटिक वाल्स, लाइटिंग सिस्टम्स और ऑडियो सिस्टम लगाए गए थे। यह सब INR 240 करोड़ के खर्चे पर किया गया था।

International Premier Tennis League का भी किया गया था आयोजन

6 दिसंबर – 8 दिसंबर 2014 के बीच यहां International Premier Tennis League का भी आयोजन किया गया था। जिसमें नीचे दिए गए इवेंट्स हुए थे-

  • मेंस सिंगल्स
  • विमेंस सिंगल्स
  • मेंस डबल्स
  • मिक्स्ड डबल्स
  • पास्ट चैंपियंस सिंगल्स

अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं

  • इंदिरा गांधी इंडोर साइक्लिंग वेलोड्रोम 3,800 सीटों वाला वेलोड्रोम है जिसने 2010 कामनवेल्थ गेम्स के ट्रैक साइक्लिंग प्रोग्राम्स की मेजबानी की थी।
  • केडी जाधव इंडोर हॉल एक 6,000 क्षमता वाला इनडोर स्टेडियम है जिसने 2010 कामनवेल्थ गेम्स के लिए कुश्ती प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी।

यहां होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स के नाम

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले खेलों के नाम इस प्रकार हैं:

  • Cycling Velodrome
  • Wrestling
  • Gymnastics

FAQs

इंदिरा गांधी स्टेडियम कहां स्थित है?

यह स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।

क्या 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किए गए थे?

हां, 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स इस स्टेडियम में आयोजित किए गए थे।

इंदिरा गांधी स्टेडियम की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

इस स्टेडियम की स्थापना 1 जनवरी 1982 में की गई थी।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको इंदिरा गांधी स्टेडियम के बारे में जानकारी मिली होगी। स्पोर्ट्स GK से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*