आईआईटी मंडी ने किया इंजीनियरिंग की पढ़ाई में क्रांतिकारी बदलाव, अब अपने हिसाब से कोर्स डिज़ाइन कर सकेंगे स्टूडेंट्स 

1 minute read
iit mandi ne kiya engineering ki padhai mein krantikari badlaw

 भारत के शीर्ष टेक एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में से एक आईआईटी मंडी ने बीटेक की पढ़ाई में एक सकारात्मक पहल की है। आईटीआईटी मंडी के छात्र बी.टेक में अपने हिसाब से बीटेक के कोर्स को डिजाइन कर सकेंगे। इसके अलावा वे अपनी रुचियों और स्किल्स का भी विकास आईआईटी मंडी के इस नए प्रोग्राम में कर सकेंगे। 

स्टूडेंट्स चुन सकेंगे अपनी रूचि का क्षेत्र 

आईआईटी मंडी के द्वारा शुरू किए जा रहे इस नए प्रयोग के तहत आईआईटी मंडी के छात्र देश या विदेश के किसी भी कॉलेज में अपनी रूचि के कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे और बीटेक के साथ साथ पढ़ सकेंगे। इन कोर्सेज के लिए आईआईटी मंडी की ओर से अलग अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स से भी संपर्क किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 22 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

बीटेक के अंतिम दो वर्षों में स्पेशिलाइज़ेशन चुन सकेंगे छात्र 

बीटेक के अंतिम दो वर्षों में छात्र अपनी रूचि के हिसाब से बीटेक के अंतिम दो वर्षों में कोर्स का चुनाव कर सकेंगे। इस दौरान वे जिस संस्थान से स्पेलाइज़ेशन कोर्स करेंगे, उस संस्थान में 1 साल पढ़ाई भी कर सकेंगे।  

इन संस्थानों के साथ आईआईटी मंडी ने मिलाया हाथ 

आईआईटी मंडी ने अपने नए प्रोग्राम के तहत विभिन्न कोर्सेज के लिए देश और विदेश के इन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप की है : 

  • डालरना यूनिवर्सिटी, स्वीडन 
  • सेन्ट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, बैंगलोर 
  • निफ्ट, कांगड़ा 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*