इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए बेस्ट है IIT दिल्ली, इतनी फीस देने के बाद मिलता है लाखों-करोड़ों का सैलरी पैकेज और प्लेसमेंट में आती हैं ये टॉप कंपनियां

1 minute read
iit delhi me engineering ke campus placement me crores me rahta hai average salary package

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) में एडमिशन पाना किसी भी स्टूडेंट का सपना होता है। अच्छी पढ़ाई और जाॅब के लिए IITs बेस्ट माने जाते हैं और IIT दिल्ली भी इनमें से एक है। इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए यह संस्थान भारत का टाॅप कॉलेज है। इस कॉलेज में इंजीनियरिंग कोर्सेज की फीस की लगभग INR 8 से 9 लाख है और यहां से पढ़ने वाले छात्रों का सैलरी पैकेज लाखों-करोड़ों में होता है। यहां IIT दिल्ली में कोर्सेज, फीस, प्लेसमेंट और सालाना सैलरी पैकेज जानेंगे।

IIT दिल्ली में कोर्स और फीस

IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग कोर्स और फीस की जानकारी इस प्रकार हैः

कोर्ससालाना फीस (INR)कोर्स टाइम
B Tech 2 से 2.50 लाख4 साल
M Tech90 से 98 हजार2 साल
MSc1.30 लाख से 1.70 लाख तक3 साल।

IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग के लिए सैलरी पैकेज

IIT दिल्ली का प्लेसमेंट प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक रहता है। IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग कोर्सेज के बाद किसी भी कैंडिडेट को शुरुआत में सालाना सैलरी पैकेज INR 40 से 60 लाख तक मिल जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT दिल्ली प्लेसमेंट 2023 के दौरान कई स्टूडेंट्स को सालाना INR 1 करोड़ से अधिक पैकेज मिला है।

iit delhi me engineering ke campus placement me crores me rahta hai average salary package

IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग के लिए टाॅप रिक्रूटर्स

IIT दिल्ली में इंजीनियरिंग के लिए टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • Google
  • Goldman Sachs
  • Microsoft
  • Accenture
  • Bajaj Auto
  • American Express
  • Boston Consulting Group
  • Enphase Solar Energy
  • Praxis Global Alliance
  • Intel.

ऐसे मिलता है एडमिशन

IIT दिल्ली में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं। IIT दिल्ली में BTech के लिए प्रवेश प्रक्रिया JEE एडवांस्ड स्कोर पर आधारित होती है। MTech के लिए, प्रवेश GATE स्कोर आधारित हैं। 

IIT दिल्ली के बारे में

IIT दिल्ली भारत में साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलाॅजी में ट्रेनिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए स्थापित पांच शुरुआती IIT में से एक है। NIRF 2023 द्वारा इंजीनियरिंग कैटेगरी में संस्थान को दूसरा स्थान दिया गया है। 1961 में इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में स्थापित हुआ था। बाद में इसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी कर दिया गया।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*