IGNOU se DElEd Kaise Kare: जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
IGNOU se deled Kaise Kare

यदि आप जानना चाहते हैं कि IGNOU se deled Kaise Kare, तो आपको बता दें कि इग्नू ने अंतिम बार 2019 से जनवरी और जुलाई सत्र में डीएलएड प्रवेश की पेशकश की थी। यह छात्रों द्वारा पसंद किया जाने वाला एक लोकप्रिय कोर्स था। 2019 के बाद से यूनिवर्सिटी इस कोर्स की पेशकश नहीं कर रहा है, जिसका अर्थ है कि एक उम्मीदवार जुलाई 2023 सत्र में इग्नू से यह कोर्स नहीं कर सकता है। हालांकि, यूनिवर्सिटी अन्य डिप्लोमा कोर्स जैसे डीईसीई, डीएनएचई आदि की पेशकश कर रहा है और छात्र 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। भले ही इग्नू deled कोर्स प्रदान नहीं कर रहा, फिर भी आप इस ब्लॉग में डीएलएड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी और इग्नू के अलावा डीएलएड प्रदान करने वाली कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटीज के बारे जान सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि IGNOU se deled Kaise Kare।

यूनिवर्सिटीIGNOU
पूरा नामuइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
डीएलएड की न्यूनतम अवधि2 वर्ष
डीएलएड की अधिकतम अवधि5 वर्ष
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा+ इंटरव्यू
पात्रता मानदंडयूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित अंकों के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री + प्रवेश परीक्षा 
आवेदन शुल्क1000 INR
कोर्स शुल्क23,000 INR विभिन्न डीएलएड कोर्सेज के लिए
कोर्स के बाद संभावित वेतनINR 2-7 लाख/सालाना

डीएलएड क्या है?

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्राइमरी टीचर की ट्रेनिंग पर केंद्रित 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। D El Ed प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में 6-15 वर्ष/कक्षा I से VIII के बीच के छात्रों को पढ़ाने के लिए भावी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान करता है। डी एल एड योग्यता यह है कि जिन उम्मीदवारों ने अपनी 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा को 50% के न्यूनतम औसत के साथ पूरा किया है, वे डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। डी एल एड कोर्स छात्रों को अधिक प्रभावी शिक्षक बनाने पर केंद्रित है ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें।

इग्नू से डीएलएड के बारे में

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के नए सेशन (जुलाई) में डिप्लोमा लेवल के प्रोग्राम्स की एडमिशन चल रहा है। कैंडिडेट जो विभिन्न डिप्लोमा लेवल के प्रोग्राम्स में दाखिला लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे समय सीमा से पहले प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हम सभी छात्रों को सूचित करना चाहते हैं कि नए सेशन (2023) के लिए, विश्वविद्यालय इग्नू डीएलएड कोर्स की पेशकश नहीं कर रहा है। उम्मीदवार जो इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें तब तक इंतजार करना होगा जब तक विश्वविद्यालय इग्नू डीईएलईडी प्रवेश के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं करता है।

इग्नू से डीएलएड के फायदे

इग्नू इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को कई लाभ प्रदान करता था। DELED इग्नू की कुछ मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं-

  • विश्वविद्यालय द्वारा डीडीई मोड में इग्नू डीएलएड प्रवेश की पेशकश की जाती थी इसलिए, छात्रों को अपने स्थान से आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते थे।
  • इग्नू में डीएलएड करने से छात्र अपनी समय सारिणी के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं क्योंकि कोर्स में कोई निश्चित समयबद्ध कक्षाएं नहीं थीं।
  • कोर्स की फीस भी आम तौर पर कोर्स पूरा करने के लिए नियमित मोड में आवश्यक फीस से कम होती थी।
  • इस कार्यक्रम में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा 12वीं कक्षा में छात्रों की रैंकिंग के आधार पर प्रदान किया जाता है, इसलिए, किसी भी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं थी।

इग्नू डीएलएड प्रवेश तिथियां 2023-24

इग्नू d.el.ed प्रवेश 2023 शुरू नहीं होगा क्योंकि विश्वविद्यालय ने 2019 से प्रवेश लेना बंद कर दिया है। अन्य उपलब्ध कोर्सेज के लिए इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए इग्नू री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की समय सीमा को और बढ़ा दिया है। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जनवरी सत्र के लिए इग्नू का री- रजिस्ट्रेशन अब अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया है। इसलिए जो लोग इग्नू में दोबारा दाखिला लेना चाहते हैं, वे जुलाई सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जून 2023 के लिए इग्नू असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2023 है।

इग्नू में डीएलएड सिलेबस 

इग्नू में टॉप डीएलएड कोर्स के लिए सिलेबस नीचे दिया गया है-(2023 के लिए इग्नू डीएलएड कोर्स की पेशकश नहीं कर रहा है)

पहला वर्षदूसरा वर्ष
चाइल्डहुड एंड द डेवलपमेंट ऑफ चिल्ड्रेनकॉग्निशन, सोशियो कल्चरल कॉन्टेक्ट
कंटेंपरी सोसायटीटीचर आइडेंटिटी ऐंड स्कूल कल्चर
एजुकेशन सोसायटीलीडरशिप एंड चेंज
टुवर्ड्स अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ पेडागॉजी ऑफ़ एनवायरनमेंट स्टडीज 
पेडागॉजी ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेजइंग्लिश प्रोफिशिएंसी
मैथेमेटिक्स एजुकेशन फॉर द प्राइमरी स्कूल डायवर्सिटी एंड एजुकेशन
प्रोफिसेंसी इन इंग्लिशस्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन
वर्क एंड एजुकेशनफाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन
इंटर्नशिपइंटर्नशिप

डीएलएड के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या होता है?

डीएलएड के लिए एडमिशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-

  • D El Ed प्रवेश प्रक्रियाएं विभिन्न राज्यों के संबंधित बोर्डों और संगठनों द्वारा आयोजित की जाती हैं। संबंधित विभागों द्वारा ऑफिशियल वेबसाइटों पर नोटिफिकेशन जारी की जाती है।
  • आंध्र प्रदेश में डी एल एड प्रवेश के लिए पंजीकरण मई, 2023 से शुरू होगा और परीक्षा जून 2023 में होने वाली है।
  • जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाता है।
  • कुछ संस्थानों में 10+2 परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को डायरेक्ट डी एल एड प्रवेश प्रदान किया जाता है।

IGNOU से डीएलएड के लिए योग्यता की आवश्यकताएं क्या हैं?

डीएलएड के लिए योग्यता आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-

  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 50% अंक से उत्तीर्ण की हो।
  • पुरुष और फीमेल के लिए आयु लिमिट एक ही है-
    • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    • अधिकतम आयु: 35 वर्ष
  • OBC/SC/ST केटेगरी से आने वाले छात्रों के लिए 5 वर्षों की छूट है।

IGNOU से डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए

भारत की यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

IGNOU से डीएलएड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

IGNOU से डीएलएड के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन-कौन सी होती हैं? 

इग्नू में डीएलएड के लिए कोई प्रवेश परीक्षाएं नहीं थी किंतु अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं, जो इस प्रकार है:

स्टेट आवेदन डेडलाइन
NIOS deled Entrance Examमई 2023
Arunachal Pradesh DELED Entrance Examअगस्त 2023
Odisha DELED Entrance Examसितंबर 2023
Bihar DELED Entrance Examदिसंबर 2023
Uttar Pradesh Entrance Examजून 2023
Chandigarh DELED Entrance Examमई 2023

डीएलएड के बाद करियर

डी एल एड कोर्स के पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में करियर शुरू करने के लिए सीटीईटी या राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा देनी होती है। सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRT) के लिए उपस्थित होना होगा। 

सरकारी क्षेत्र में वेतन निजी क्षेत्र की तुलना में लगभग 30% अधिक है, इसलिए उम्मीदवार आमतौर पर सरकारी स्कूलों को लक्ष्य बनाते हैं।

रिक्रूटमेंट एरिया

IGNOU se deled Kaise Kare जानने के बाद अब यह जानिए कि यहां से इस कोर्स को करने के बाद रिक्रूटमेंट एरिया कौन-कौन से हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • प्राइवेट स्कूल
  • सरकारी स्कूल
  • नर्सरी
  • प्ले-वे स्कूल

जॉब प्रोफाइल्स और वेतन 

IGNOU se deled Kaise Kare जानने के बाद यह जानिए कि इस कोर्स को करने के बाद अब कौन सी जॉब प्रोफाइल्स होती हैं।कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और औसत सालाना सैलरी इस प्रकार है:

जॉब प्रोफाइलभारत में औसत सालाना सैलरी (INR)
प्राइमरी स्कूल 2-4 लाख
हाई स्कूल 2-4 लाख 
प्राइमरी हेड टीचर3-6 लाख 

FAQs

डीएलएड करने में कितना खर्च आता है?

डीएलएड करने में INR 12-60 हजार तक का खर्च आ सकता है।

इग्नू 2023 में एडमिशन की लास्ट डेट क्या है?

इग्नू 2023 में एडमिशन की लास्ट डेट 30 जून 2023 है।

इग्नू में डीएलएड करने की उम्र सीमा क्या है?

इग्नू में डीएलएड करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।

डी एल एड करने के बाद क्या करें?

डी एल एड करने के बाद आप छोटे स्कूलों में पढ़ा सकते हैं, या फिर आप बीएड का विकल्प भी चुन सकते हैं।

इग्नू साल में कितनी बार एडमिशन लेता है?

इग्नू साल में दो बार एडमिशन लेता है, जनवरी और जुलाई सेशन के लिए।

डीएलएड का मतलब क्या होता है?

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्राइमरी टीचर की ट्रेनिंग पर केंद्रित 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। D El Ed प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय में 6-15 वर्ष/कक्षा I से VIII के बीच के छात्रों को पढ़ाने के लिए भावी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान करता है।

आशा है कि IGNOU se DElEd Kaise Kare के इस ब्लॉग से जानकारी मिल गई होगी। ऐसे या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. प्रताप जी, आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।

    1. प्रताप जी, आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है।