ICSE ISC Improvement Exam 2024: आईसीएसई और आईएससी इम्प्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहाँ से करें चेक

1 minute read
Bihar TET 2024 Exam Postponed

ICSE ISC Improvement Exam 2024 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आईसीएसई आईएससी इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर टाइम टेबल चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इन तिथियों में आयोजित होगी इम्प्रूवमेंट परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल के अनुसार, आईएससी कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 1 से 16 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी, वही आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 1 से 12 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। आपको बता दें कि कक्षा 10 की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा विषयों के लिए परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी। वहीं परीक्षाएं अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (21 June) : स्कूल असेंबली के लिए 21 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

यहाँ देखें कक्षा 12वीं के इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट

12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा डेटशीट यहाँ दी गयी है :

  • 1 जुलाई – कॉमर्स, केमेस्ट्री पेपर- 1 और भूगोल
  • 3 जुलाई – इतिहास और गणित
  • 5 जुलाई – बिजनेस स्टडीज और फिजिक्स पेपर1
  • 8 जुलाई – इकोनॉमिक और बायोलॉजी पेपर-1
  • 10 जुलाई – हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अकाउंट्स और फिजिकल एजुकेशन
  • 12 जुलाई – कंप्यूटर साइंस
  • 15 जुलाई – आर्ट पेपर-1, इंग्लिश पेपर-2 और अन्य भाषाएं और विषय
  • 16 जुलाई – आर्ट पेपर-2 और इंग्लिश पेपर-1

यहाँ देखें कक्षा 10वीं के इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट

10वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा डेटशीट यहाँ दी गयी है :

  • 1 जुलाई – इंग्लिश भाषा
  • 2 जुलाई – इंग्लिश लिटरेचर
  • 3 जुलाई – इतिहास और नागरिक शास्त्र
  • 4 जुलाई – भूगोल
  • 5 जुलाई – सेकेंड भाषा पेपर
  • 8 जुलाई – गणित
  • 9 जुलाई – फिजिक्स एंड कॉमर्शियल स्टडीज
  • 10 जुलाई – केमेस्ट्री एंड इकोनोमिक्स
  • 11 जुलाई – बायोलॉजी एंड एनवायरनमेंटल साइंस
  • 12 जुलाई – ग्रुप 3 इलेक्टिव पेपर

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 20 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*