इस राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए मिलेगी स्काॅलरशिप

1 minute read
News 2023 10

विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे अल्पसंख्यक समुदाय (minority communities) के स्टूडेंट्स को स्काॅलरशिप दी जाएगी। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 3 अक्टूबर को एक योजना को मंजूरी दे दी है, जिससे अल्पसंख्यक समुदायों के 27 स्टूडेंट्स को विदेशी शिक्षा के लिए स्काॅलरशिप मिलेगी।

अधिकारियों के अनुसार, स्काॅलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए होगी जो QS विश्व रैंकिंग 2024 में टाॅप-200 में शामिल विदेशी शैक्षणिक संस्थान में पोस्टग्रेजुएशन पीएचडी प्रोग्राम में बिना शर्त प्रवेश के लिए पात्र हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए 12वीं के बाद भारत से फ्री में विदेश में पढ़ाई कैसे करें?

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान योजना के लिए INR 10.80 करोड़ के खर्च को मंजूरी दी गई। इस स्काॅलरशिप में कैटेगरी भी डिवाइड की गई हैं। साइंस, टेक्नोलाॅजी और इंजीनियरिंग के लिए 10 स्काॅलरशिप होंगी। मेडिकल और बाॅयोलाजी, उदार कला और मानविकी (Liberal Arts and Humanities) के लिए 6-6, कृषि के लिए 3 और लाॅ और काॅमर्स के लिए 2 स्काॅलरशिप शामिल हैं। 

maharashtra me minority community Students ko study abroad ke liye scholarship di jayegi

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अन्य स्काॅलरशिप्स

अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए अन्य स्कालरशिप्स इस प्रकार हैंः

  • American Indian College Fund
  • La Unidad Latina Foundation
  • American Meteorological Society (AMS) Minority Scholarship
  • National Council for Action on Minorities in Engineering (NACME) Pathway Scholarship
  • National Society of High School Scholars (NSHSS) Diversity Scholarship
  • Gates Scholarship

यह भी पढ़ें- Alpsankhyak Scholarship: जानिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

स्काॅलरशिप के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए स्काॅलरशिप के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती है। स्काॅलरशिप के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एलिजिबिलिटी टेस्ट में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा परिवार में केवल एक बच्चा ही स्काॅलरशिप का लाभ ले सकता है। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*