IBPS SO Exam Date 2024: 9 नवंबर और 14 दिसंबर को होगा प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम

1 minute read
IBPS SO Exam Date 2024

IBPS SO की फुलफॉर्म The Institute of Banking Personnel Selection – Specialist Officers होती है। IBPS SO Exam Date 2024 प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा लेवल के अनुसार जारी कर दी गई हैं। IBPS SO प्रीलिम्स एग्जाम 9 नवंबर और मेंस एग्जाम 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इन एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। IBPS SO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने की सम्भावना है जो सितंबर मध्य तक खुली रहेगी।

IBPS SO Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशिअल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IBPS SO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाअगस्त-सितंबर 2024
IBPS SO Exam Date 2024 (प्रीलिम्स)9 नवंबर 2024
IBPS SO Exam Date 2024 (मेंस)14 दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Exam Date: 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को होगा प्रीलिम्स, 13 अक्टूबर को है मेंस एग्जाम

IBPS SO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

IBPS SO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘Recruitment of SO 2024’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर जाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद स्कैन्ड फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब फीस भरने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

IBPS SO प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न

IBPS SO प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

प्रीलिम्स (लॉ अफसर व राजभाषा अधिकारी)

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
रीजनिंग5050
इंग्लिश लैंग्वेज5025
बैंकिंग इंडस्ट्री के स्पेशल रेफेरेंस में जनरल अवेयरनेस5050

प्रीलिम्स (एग्रीकल्चर फील्ड अफसर, मार्केटिंग अफसर, HR/पर्सनेल अफसर, IT अफसर)

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
रीजनिंग5050
इंग्लिश लैंग्वेज5025
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड5050

मेंस (राजभाषा अधिकारी)

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव)6045
प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रिप्टिव)2

मेंस (एग्रीकल्चर फील्ड अफसर, मार्केटिंग अफसर, HR/पर्सनेल अफसर, IT अफसर)

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
प्रोफेशनल नॉलेज6060

यह भी पढ़ें: APPSC Group 1 Mains Exam Date: 2 से 9 सितंबर में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि IBPS SO Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*