IBPS RRB Notification 2024: 7 जून से 27 जून तक करें रजिस्ट्रेशन, अगस्त में होगा एग्जाम

1 minute read
IBPS RRB Notification 2024

IBPS RRB Notification 2024 जारी कर दी गई है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानि 7 जून से 27 जून तक चलेगी। यह एग्जाम अगस्त में आयोजित किए जाने की संभावना है। IBPS RRB प्रीलिम्स का रिजल्ट अगस्त या सितंबर में जारी कर दिया जाएगा। IBPS RRB की फुलफॉर्म इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन – रीजनल रूरल बैंक्स होती है।

IBPS RRB Notification 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IBPS RRB Notification 20247 जून 2024
IBPS RRB 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट7 जून से 27 जून 2024
प्री एग्जाम ट्रेनिंग पीरियड22 जुलाई से 27 जुलाई 2024
IBPS RRB प्रीलिम्स एग्जाम डेटअगस्त 2024
IBPS RRB प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्टअगस्त – सितंबर 2024

यह भी पढ़ें: TSPSC Group 2 Exam Date: 7 से 8 अगस्त में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1 – ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in विजिट करें।
  • स्टेप 2 –होमपेज खुलने पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 –लिंक पर क्लिक करने के बाद, अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • स्टेप 4 –जो कैंडिडेट्स अपने GMAIL अकाउंट या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, उन्हें अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड के साथ अपने अकाउंट में फिर से लॉगिन करने की आवश्यकता है।
  • स्टेप 5 –लॉगिन के बाद, अब कैंडिडेट्स को अपने एड्रेस और पर्सनल जानकारी भरनी है।
  • स्टेप 6 –अब कैंडिडेट्स को अपने डाक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर, 10 और 12वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी।
  • स्टेप 7 –इसके पेमेंट करें और उस पेमेंट स्लिप का प्रिंटआउट निकाल लें।

IBPS RRB प्रीलिम्स का एग्जाम पैटर्न

IBPS RRB प्रीलिम्स का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

RRB असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

SectionQuestionMarksDuration
Reasoning Ability404045 mins 
Numerical Ability4040
8080

RRB असिस्टेंट मेंस एग्जाम पैटर्न

SectionQuestionMarksDuration
Reasoning Paper40502 hours 
General Awareness Paper4040
Numerical Ability Paper4050
English/Hindi Language Paper4040
Computer Knowledge4020
200200

उम्मीद है कि IBPS RRB Notification 2024 बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*