होश उड़ा देगी दुनिया की इस बेस्ट यूनिवर्सिटी की फीस, पैकेज भी है उतना ही बड़ा 

1 minute read
Indian Institute of Management (IIM) Kashipur aur Zenith Railway Academy ne rail management program launch kiya hai

स्टडी अब्रॉड यानी विदेश पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स में भारतीय छात्र दुनिया में प्रमुख रूप से जाने जाते हैं। हर साल लगभग 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पश्चिमी देशों में पढ़ने जाते हैं और इसमें से 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की पहली पसंद अमेरिका में पढ़ना होता है। इसके अलावा हर स्टूडेंट्स चाहता है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़े। आपको बताते हैं दुनिया की इस बेस्ट यूनिवर्सिटी के बारे में और उसकी फीस और पैकेज के बारे में। 

यह है दुनिया के बेस्ट यूनिवर्सिटी  

वैसे तो दुनिया में बहुत सी यूनिवर्सिटीज़ खुद के नंबर 1 होने का दावा करती हैं लेकिन अगर इस बात की आधिकारिक पुष्टि किए जाने की बात की जाए तो दुनिया की यूनिवर्सिटीज़ को रैकिंग देने वाली संस्था क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को दुनिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा दिया है। 

MIT की फीस 

अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की औसत फीस (बिना किसी स्कॉलरशिप) के तकरीबन 77 हज़ार डॉलर यानी INR 64,00,906.05 है। स्कॉलरशिप के बाद MIT यूनिवर्सिटी की फीस कुछ 5,000 USD यानी लगभग INR 4,15,739.75 के आसपास है।  

MIT का पैकेज 

MIT यूनिवर्सिटी वर्तमान में दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी है। इस कारण से इसकी फीस भी इतनी अधिक है। लेकिन यह यूनिवर्सिटी पैकेज और प्लेसमेंट के मामले में भी सबसे आगे है। MIT यूनिवर्सिटी के 96 प्रतिशत से अधिक छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए जॉब मिल जाती है। वहीं अगर एवरेज पैकेज की बात की जाए तो MIT के स्टूडेंट्स को मिलने वाले एवरेज पैकेज की कीमत करीब INR 1.32 करोड़ से अधिक होती है। 

MIT यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए आने वाली टॉप कंपनियां 

MIT यूनिवर्सिटी में आने वाले टॉप रिक्रूटर्स इस प्रकार हैं:

  • Walmart
  • Amazon
  • Home Depot
  • Berkshire Hathaway Inc
  • JPMorgan Chase
  • Microsoft Corporation
  • Apple
  • Alphabet Inc
  • Facebook
  • Tesla
  • Adobe

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए MIT यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स 

  • INLAKS SHIVDASANI FOUNDATION
  • Fulbright-Nehru Master’s Fellowships
  • Humphrey fellowship program 
  • Indian Trust Scholarship 
  • AAUW International Fellowship

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*