IBPS AFO Exam Pattern: जानिए क्या है प्री और मेंस परीक्षा के लिए IBPS AFO का एग्जाम पैटर्न

1 minute read
IBPS AFO Exam Pattern

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी भर्ती आईबीपीएस एएफओ 2023 परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। जिन्होंने अभी तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है, वह IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 28 अगस्त 2023 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों के लिए महत्वपूर्ण है IBPS AFO परीक्षा पैटर्न को समझना ताकि परीक्षा पैटर्न समझकर, उम्मीदवार परीक्षा की रणनीति बना सके और महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सके।

इस एग्जाम अपडेट में हम आपको प्री और मेंस परीक्षा के लिए IBPS AFO का एग्जाम पैटर्न क्या है, ये बताएंगे। इसके साथ परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे, जिसके लिए उम्मीद्वार नीचे दी गयी तालिका को जांच कर सकते हैं।

पोस्ट का नामएएफओ या कृषि क्षेत्र अधिकारी
कंडक्टिंग बॉडी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS)
वेकैंसी 516
अप्लाई ऑनलाइन लास्ट डेट 21 अगस्त
आयु सीमा20 से 30 साल
आईबीपीएस एएफओ प्री एग्जाम डेट 30 और 31 दिसंबर
आईबीपीएस एएफओ मेन्स एग्जाम डेट 28 जनवरी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.ibps.in

IBPS AFO Exam Pattern: प्री एग्जाम

IBPS AFO प्रारंभिक परीक्षा में, उम्मीदवारों को 120 में 150 प्रश्न हल करने होंगे। नीचे दी गई तालिका में आप IBPS AFO प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं।

सब्जेक्ट नंबर ऑफ़ क्वेश्चन मैक्सिमम मार्क्स मीडियम ऑफ़ एग्जाम ड्यूरेशन
1इंग्लिश लैंग्वेज5025इंग्लिश 40 मिनट्स
2रीजनिंग एबिलिटी 5050इंग्लिश एंड हिंदी 40 मिनट्स
3क्वांटेटिव एप्टीट्यूड5050इंग्लिश एंड हिंदी 40 मिनट्स
टोटल 150125120 मिनट्स

IBPS AFO Exam Pattern: मेंस एग्जाम

IBPS AFO मुख्य परीक्षा में, उम्मीदवारों को 45 मिनट में 60 प्रश्नों को हल करना होगा। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में IBPS AFO का परीक्षा पैटर्न चेक कर सकते हैं।

सब्जेक्ट नंबर ऑफ़ क्वेश्चन मैक्सिमम मार्क्स मीडियम ऑफ़ एग्जाम ड्यूरेशन 
प्रोफेशनल नॉलेज6060इंग्लिश एंड हिंदी 45 मिनट्स

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*