HTET 2024 Exam Date: सितंबर से शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन, 3 से 4 दिसंबर 2024 को हो सकता है एग्जाम

1 minute read
HTET 2024 Exam Date

HTET की फुलफॉर्म Haryana Teacher Eligibility Test होती है। HTET 2024 Exam Date मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 3 से 4 दिसंबर 2024 को आयोजित कराया जा सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। HTET 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 17 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक खुली रहेगी।

HTET 2024 Exam Date

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे टेबल के माध्यम से दिया गया है-

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स (संभावित)
HTET एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन17 सितंबर 2024
HTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू17 सितंबर 2024
HTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट30 सितंबर 2024
HTET एग्जाम के लिए एडमिट कार्डनवंबर 2024 के आखिरी सप्ताह में
HTET 2024 Exam Date3 से 4 दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें: APPSC Group 1 Mains Exam Date: 2 से 9 सितंबर में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

HTET एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

HTET एग्जाम के लिए आवेदन करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • स्टेप 1: HTET की ऑफिशियल वेबसाइट https://bseh.org.in/home विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलें अपर “Apply Now” सेक्शन में जाएं और रजिस्ट्रेशन पूरी करें। इसके बाद आपका यूजरनेम और पासवर्ड जेनरेट होगा।
  • स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म भरने के लिए जेनरेट की गई यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म पेज में अपने अपनी व्यक्तिगत और अकादमिक डिटेल्स दर करें और डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें।
  • स्टेप 5: इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 6: अंत में आवेदन फॉर्म को सेव करें और इसका प्रिंट भी निकाल लें।

नोट: अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। एक्टिव होते ही आपको त्वरित सूचित किया जाएगा।

HTET एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

HTET एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए नीचे दिया गया है-

पैटर्न प्राइमरी टीचर (PRT)

सब्जेक्ट्स टोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस एंड रीजनिंग30 (10+10+10)30
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी 3030
हिंदी एंड इंग्लिश30 (15+15)30
मैथेमैटिक्स 3030
एनवायर्नमेंटल स्टडीज़3030
टोटल 150150

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

सब्जेक्ट्स टोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस एंड रीजनिंग30 (10+10+10)30
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी 3030
हिंदी एंड इंग्लिश30 (15+15)30
कैंडिडेट्स द्वारा चयनित सब्जेक्ट्स जैसे कि- साइंस/सोशल साइंस/मैथेमैटिक्स/फिजिकल एजुकेशन/आर्ट्स/म्यूजिक/उर्दू/संस्कृत 6060
टोटल 150150

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)

सब्जेक्ट्स टोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस एंड रीजनिंग30 (10+10+10)30
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी 3030
हिंदी एंड इंग्लिश30 (15+15)30
कैंडिडेट्स द्वारा चयनित सब्जेक्ट्स जैसे कि- साइंस/सोशल साइंस/मैथेमैटिक्स/फिजिकल एजुकेशन/आर्ट्स/म्यूजिक/उर्दू/संस्कृत 6060
टोटल 150 150

यह भी पढ़ें: APPSC Group 2 Mains Exam Date: 28 जुलाई को है एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि HTET 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*