होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
Hosh Ud Jana Muhavare Ka Arth

होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ (Hosh Ud Jana Muhavare Ka Arth) होता है, जब कोई व्यक्ति किसी बात या किसी चीज को देख कर अधिक घबरा जाता है। तो उसके लिए होश उड़ जाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप होश उड़ जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ (Hosh Ud Jana Muhavare Ka Arth) होता है- घबरा जाना। 

होश उड़ जाना पर व्याख्या

इस मुहावरे में “होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ” सूमो पहलवान को अपने घर के चौखट पर खड़ा देख दिनेश के तो होश ही उड़ गए।  

होश उड़ जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

होश उड़ जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • शुभम का एक कंपनी में लाखों का पैकेज सुनकर लोगों के होश ही उड़ गए।
  • रात में जंगल में जाने से और वहां पर तेज आवाज सुनकर रीमा के तो डर के मारे होश ही उड़ गए।
  • सूरज इतना डरपोक है उसका तो हर घटना से होश उड़ने लगता है।
  • पुलिस वाले को सामने से आता देख डाकू के तो होश उड़ गए। 

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि होश उड़ जाना मुहावरे का अर्थ (Hosh Ud Jana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*