Hindi Quotes on Happiness: खुशी सिर्फ एक एहसास नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यह किसी चीज़ पर निर्भर नहीं करती, बल्कि हमारे नजरिए से जुड़ी होती है। दुनिया में हर व्यक्ति खुशी की तलाश में है, लेकिन अक्सर हम इसे बाहरी चीजों जैसे-धन, सफलता, प्रसिद्धि या भौतिक सुख-सुविधाओं में ढूंढते रहते हैं। लेकिन सच्ची खुशी वहीं होती है जहाँ मन की शांति, संतोष और आत्मिक सुख होता है। इसी सच्ची ख़ुशी की अनुभूति करने के लिए आपको इस लेख में दिए गए Hindi quotes on happiness को जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में दिए गए खुशहाल जीवन के लिए 100+ सर्वश्रेष्ठ सकारात्मक विचार (Hindi Quotes on Happiness) आपको जीवन को खुलकर जीना सिखाएंगे। इन सकारात्मक विचारों को पढ़ने के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।
This Blog Includes:
यह भी पढ़ें – सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!
Hindi Quotes on Happiness
यहां आपके लिए Hindi Quotes on Happiness दिए गए हैं, जो आपको खुश रहना सिखाएंगे। Hindi Quotes on Happiness
जिंदगी को खुश रहकर जियो, क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज जी नहीं ढलता… आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!!
जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें, आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है…
लोगों को हमेशा छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढने चाहिए।
खुशी की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं
खुशी और गम एक दूसरे के समांतर चलते हैं जब एक शांत होता है तो दूसरा भी शिथिल पड़ जाता है
तुम कभी खुश नहीं रहोगे, तुम लगातार तलाशते रहोगे किस खुशी में है क्या.. तुम कभी नहीं जी पाओगे ,यदि तुम जीवन का अर्थ तलाशते रहोगे
मूर्ख व्यक्ति दूर-दूर तक खुशी तलाश था ,ज्ञानी बिना कुछ कर ही उसे पा लेता है।
Inspiring Happiness Quotes in Hindi
यहाँ आपके लिए Inspiring Happiness Quotes in Hindi हैं, जो आपको हमेशा खुश रहने के लिए प्रेरित करेंगे। Inspiring Happiness Quotes in Hindi इस प्रकार हैं –
उतार और चढ़ाव, जीत और हार खुशी और गम ,यह सबसे बेहतरीन जिंदगी है।
सफलता खुशी की चाबी नहीं है। खुशी सफलता की चाभी है ।यदि आप जो कर रहे हैं ,उससे प्यार करते हैं ,तो आप सफल होंगे ।
जीवन में केवल एक खुशी है प्यार करना और प्यार पाना ।
किसी और को खुश करने के प्रयास भर से आप स्वयं में सकारात्मकता की अनुभूति कर सकते हैं।
सारी खुशी या दुखी पूरी तरह से एक पर निर्भर करता है , जिस चीज से हम प्रेम पूर्वक जुड़े हैं, वह इस प्रकार की है ।
आप 1 घंटे की खुशी चाहते हैं, तो एक झपकी ले ले। यदि आप 1 दिन की खुशी चाहते हैं, तो मछली पकड़ने चले जाए। यदि आप 1 साल की खुशी चाहते हैं तो संपत्ति के वारिस बन जाए । यदि आप जीवन भर की खुशी चाहते हैं, तो किसी और की मदद करें
आपके पास जो है ,उसमें संतुष्ट रहना, आजादी और बेतकल्लुफी से जीना, एक अच्छा पारिवारिक जीवन और अच्छा दोस्त होना ही खुशी है।
“जिस चीज पर हम भरोसा करते हैं , उससे उलट काम करता है, तो खुशी नहीं मिल सकती।” – फ्रीया सटाक
यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स
Happiness Quotes in Hindi
यहाँ आपके लिए Happiness Quotes in Hindi भी दिए गए हैं, जो आपको खुश रहने का मंत्र देंगी। Happiness Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;
“खुशी साहस का एक रूप है।” होलबुक जैक्सन
जिंदगी आप सभी के लिए हमेशा दर्द लेकर आएगी आपकी जिम्मेदारी है उससे खुशी पैदा करना।
खुशी का रहस्य वह नहीं है जो तुम पसंद करते हो, बल्कि वह है जो जिसे भी पसंद करता है तो मुझे पसंद करते हो।
यदि आप अपना पूरा जीवन तूफान के इंतजार में बिताते है तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं ले सकते।
खुशी देने में और दूसरों की सेवा करने में शामिल है।
खुद को महत्व देना सीखे, जिसका अर्थ है अपनी खुशी के लिए लड़े
खुशी अपने भीतर से ही खिलती है।
ख़ुशी का असली राज़ रोज़मर्रा की ज़िंदगी की हर चीज़ में सच में दिलचस्पी लेने लेने में है।
ख़ुशी उपलब्धि पाने के उत्त्साह और रचनात्मक प्रयास के रोमांच में निहित है।
आपको छोड़कर कोई भी आपकी ख़ुशी के नियंत्रण में नहीं है; इसलिए, आपके पास अपने या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की शक्ति है, जिसे आप बदलना चाहते हैं।
ख़ुशी मानव त्रासदी से ध्यान भटकाना है।
आप ख़ुद को ख़ुशी से बचाए बिना दुःख से नहीं बचा सकते।
जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।जो चाहा वो मिल जाना सफलता है।
यह भी पढ़ें – आत्मज्ञान और भक्ति की सीख देते रामकृष्ण परमहंस के अनमोल विचार
जीवन के शुभ विचार
Hindi Quotes on Happiness के माध्यम से आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देख सकते हैं, इसके लिए आपको जीवन के शुभ विचार भी पढ़ने चाहिए। जीवन के शुभ विचार कुछ इस प्रकार हैं;
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है
जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है; मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।
खुशी एक फूल से सुगंध की तरह विकिरण करती है और सभी अच्छी चीजों को आपकी ओर खींचती है।
ज़िन्दगी में अगर ख़ुशी चाहिए !
तो पैसो को जेब में रखना दिमाग में नही !!
प्रसन्नता कभी भी समाप्त नही होती !
जब तक आप स्वय न चाहें !!
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है !
जिसे लोग कहे ये तुम नही कर सकतें !!
आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें जब तक आप खुद खुश नही हो !
अपने साथियों द्वारा प्यार किए जाने और यह महसूस किये जाने कि आपका होना उनके सुख में इज़ाफा है, से बढ़कर कोई और ख़ुशी नहीं होती।
खुशी वह उत्साह है, जिसे शांत हो जाने की एक जगह मिल गई है। लेकिन वहाँ हमेशा एक छोटा कोना होता है, जो लगातार फड़फड़ाता रहता है।
लोग कहते हैं कि पैसा खुशियों की चाभी नहीं है, पर मैंने हमेशा पाया है कि यदि आपके पास पैसा है तो आप एक चाभी बनवा सकते हैं।
जोन रिवर
पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव कर सकता है।
स्पाईक मिलिगैन
लेकिन !! ख़ुशी को दूसरों की नज़रों से देखना कितना कड़वा है।
विलियम शेक्सपियर
कभी-कभी मित्रता मित्रता भी होती है, जो आपको कम या ज्यादा प्रतिफल देती है। ऐसी मित्रता कभी आप ख़ुशी से नहीं करेंगे।
चाणक्य
यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है तो मेरा मानना है कि आपको कोई समस्या नहीं है।
रिचर्ड बाख
जैसे एक सचेत मार्कर अपने सभी पैसे एक जगह नहीं निवेश करता है, उसी तरह बुद्धिमत्ता भी शायद हमें ये चेतावनी देती है कि हम अपनी सारी खुशियों को किसी एक जगह से पाने की अपेक्षा न करें।
सिगमंड फ्रायड
यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi
जो चाहा वो मिल जाए सफलता है। जो मिला थाको चाहना प्रसन्नता है।
डेल कार्नेगी
जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरूरत नहीं!
जिंदगी को खुश रहकर जियो, क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता… आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!
मैं निकला सुख की तलाश में रास्ते में खड़े दुखों ने कहा… हमें साथ लिए बिना… सुखों का पता नहीं मिलता जनाब…
सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है। लेकीन इश्वर तो उसीका है जो “सर” झुकाना जानता है…!!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में, पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है…
तीन रास्ते खुश रहने के! 1. शुक्रराना! 2. मुस्कराना! 3. और किसी का दिल ना दुखाना!
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है!!
जीवन का एक सच! मैं हमेशा खुश रहता हॅू क्यों? क्योंकि मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता उम्मीदें हमेशा दर्द देती है!
लीजिए यहाँ पूरे हो गए हैं आपके 60 Hindi Quotes on Happiness, जो भर देंगे आपके अदंंर आत्मविश्वास
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो..!!
ख़ुशी आपको तब ही मिलती है जब आप !जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमे समानता हो !!
खुश रहने का रहस्य स्वतंत्रता है !
अपनी चाहत की चीजों को पाने के साथ साथ ! जो चीज़े आपके पास हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे !!
जब आप एक ही जोक पर दुबारा नही हँसते ! तो एक ही दुःख पर दुबारा परेशान नही होना चाहिए !!
उदासियों की वजह तो बहुत है इस दुनिया में !पर बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है !!
जीवन में दुःख और सुख दोनों एक साथ चलते हैं !जब एक थक जाता है तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है !!
आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें जब तक आप खुद खुश नही हो !क्योंकि आप दुसरो को वही चीज़ दें सकतें हो जो आपके पास हो !!
खुशनसीब वो नही जिसका नसीब अच्छा है ! बल्कि खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है !!
अगर जीवन में ख़ुशी चाहते हो तो !
लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो !!
हर वो दिन ख़ुशी का दिन है !
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुराकर बात करो !!
खुशी, उपलब्धि में और रचनात्मक प्रयास के रोमांच में निहित है।
जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है; मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।
Hindi Quotes on Happiness by Sandeep Maheshwari
संदीप माहेश्वरी द्वारा कहे गए खुशी पर विचार निम्नलिखित है :
अपने आप पर हंसने के लिए कभी मत डरें।
उस तरह के इंसान बने जिस तरह के इंसान से आप मिलना चाहते हैं।
गलतियां यह बताती है कि आप प्रयास कर रहे हैं।
आपकी इच्छा शक्ति के आगे दुनिया की कोई ताकत टिक नहीं सकती है।
ना भागना है ना रुकना है बस चलते रहना है।
अगर आप उसी इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
हौसला होना चाहिए जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
जिस नजर से आप इस दुनिया को देखोगे यह दुनिया आपको वैसे ही नजर आएगी।
जिस पल आप खुद को महत्व देना शुरू कर देंगे दुनिया आप की कद्र करना शुरू कर देगी।
लाइफ जितनी हार्ड होगी आप उतना ही स्ट्रांग बनोगे।
यह भी पढ़ें – सफलता और संघर्ष पर 50+ प्रेरणादायक उद्धरण
Best Hindi Quotes on Happiness
कुछ अन्य Hindi Quotes on Happiness निम्नलिखित है :
ख़ुशी आपको तब ही मिलती है जब आप ! जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं उसमे समानता हो।
जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ ! वही पल आपका जीवन है !!
खुश रहने का रहस्य स्वतंत्रता है ! और स्वतंत्रता का रहस्य साहस है !!
लोगों को छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढनी चाहिए, जैसे परिवार… .
ख़ुशी का राज़ आज़ादी है, आज़ादी का राज़ हौसला है।
सारी ख़ुशी या दुःख पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है, जिस चीज़ से हम प्रेमपूर्वक जुड़े हैं, वह किस प्रकार की है।
किसी और को खुश करने के प्रयास का सह-उत्पाद ख़ुशी है।
सबसे बड़ी ख़ुशी जो आपको मिल सकती है, वह है यह जानना कि असल में आपको खुशी की ज़रूरत ही नहीं है।
दुनिया असाधारण ख़ुशी तलाशते लोगों से भरी हुई है, जबकि वे संतोष को महत्व नहीं देते।
जो है, उसे स्वीकार करने की क्रिया खुशी है।
दुनिया में सबसे ज्यादा खुश व्यक्ति वो है, जो अपनी ख़ुशी से ज्यादा दुसरो की ख़ुशी को बढ़ावा देता हो।
ज़्यादातर लोग जीवन में उतने ही खुश रह पाते हैं, जितना वह अपने दिमाग तय कर लेते हैं।
जीवन में आप कितने खुश है ये महत्वपूर्ण नही है, बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं ये महत्वपूर्ण हैं।
खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आप अपने जीवन का आनंद लें यह सबसे ज़्यादा मायने रखता है।
ख़ुशी किसी भी बाहरी स्थितियों पर निर्भर नही करती, यह हमारे मानसिक द्रष्टिकोण पर निर्भर करती है।
कोई फर्क नही पड़ता कितनी बुरी चीज़े हैं, आप कम से कम इतने में ही खुश रह सकते हैं।
जब आप किसी काम की शुरुआत करे तो उसकी असफलता से न डरे और उस काम को न छोड़े, जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न व्यक्ति होते हैं।
प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमारी समझ के अनुरूप, सबसे सही जीवन जीने पर मिलता है।
किसी को कोई अधिकार नही है कि, वो बिना ख़ुशी पैदा किये उसका उपभोग करें।
दौलत की तरह ख़ुशी भी प्रत्यक्ष रूप से नही मिलती, यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप ही मिलती है।
यह भी पढ़ें – रवीन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार
FAQs
हम जो भी करते हैं, जो भी करना चाहते हैं, उसमें अपनी खुशी तलाशते हैं। एक तरह से देखा जाए तो खुशी ही हमारे जीने का मक़सद होती है।
खुशी, एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही मन में सकारात्मक फीलिंग्स आनी शुरू हो जाती हैं। जब खुशी आती है तो जीवन में प्रत्येक कार्य में मन लगता है। जीवन में कोई भी कार्य यदि सही तरीके से करना है तो खुशी के बिना हो ही नहीं सकता।
खुश होने पर कौन सा हार्मोन निकलता है?
हैप्पी हॉर्मोन चार प्रकार के होते हैं, डोपामाइ न, सेरोटोनिन, ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिंस।
खुशी पर कई प्रेरणादायक हिंदी कोट्स हैं, जैसे:
“खुश रहना एक कला है, जो संतोष से जन्म लेती है।”
“सच्ची खुशी भीतर से आती है, बाहर की दुनिया बस उसका प्रतिबिंब होती है।”
खुशी पर हिंदी कोट्स जीवन में सकारात्मकता कैसे लाते हैं?
हिंदी कोट्स हमें जीवन के छोटे पलों में खुशियाँ ढूंढने और नकारात्मकता को दूर करने की प्रेरणा देते हैं।
जब आप निराश महसूस कर रहे हों या खुद को प्रेरित करना चाहते हों, तब ये कोट्स आपके मन को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं।
“खुश रहो, मुस्कुराते रहो और हर पल को जियो, क्योंकि यही जीवन का असली सार है।”
“सच्ची खुशी आत्मज्ञान में है, जहाँ इच्छाएँ समाप्त होती हैं।”
“मन की शांति ही सबसे बड़ी खुशी है।”
आप इन कोट्स को अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर करके अपने दोस्तों और परिवार को प्रेरित कर सकते हैं।
हाँ, बच्चों को खुश और सकारात्मक रखने के लिए छोटे और सरल हिंदी कोट्स सिखाए जा सकते हैं।
संबंधित आर्टिकल
- Flower Quotes in Hindi: प्राकृतिक सौंदर्य से प्रेरित फूलों पर अनमोल हिंदी उद्धरण
- Dhoka Quotes in Hindi: विश्वासघात की टीस को बयां करते बेहतरीन विचार
- Eyes Quotes in Hindi: आंखों की गहराई को बयां करते 60+ चुनिंदा हिंदी उद्धरण
- Student Education Quotes in Hindi: विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते शानदार हिंदी कोट्स
- Broken Heart Quotes in Hindi: दिल की चुप्पी को तोड़ते ये दर्द भरे हिंदी कोट्स
- Two Line Quotes in Hindi: प्यार, दोस्ती और जीवन पर दो पंक्तियों में कहे बेहतरीन विचार
- Girls Attitude Quotes in Hindi: लड़कियों की हिम्मत और एटीट्यूड को दर्शाने वाले बेहतरीन हिंदी कोट्स
- Good Quotes in Hindi: जीवन बदलने वाले अच्छे विचार जो आपको जरूर पढ़ने चाहिए
- Akshaya Tritiya Wishes in Hindi: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दिल को छू जाने वाली विशेष शुभकामनाएं
- Akshaya Tritiya Quotes in Hindi: धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अक्षय तृतीया पर आधारित सर्वश्रेष्ठ हिंदी उद्धरण
- Anniversary Quotes in Hindi: विवाह वर्षगांठ के लिए विशेष और दिल छू लेने वाले हिंदी कोट्स
- 25th Anniversary Quotes in Hindi: 25वीं वर्षगाँठ पर आधारित सर्वश्रेष्ठ उद्धरण
आशा करते हैं कि आपको Hindi Quotes on Happiness के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। इसी प्रकार के अन्य कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
शुक्रिया धन्यवाद आभार
-
i am happy above all views. Thanks
4 comments
dear sir your efforts are really great.keep it up .
आपके शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी सराहना हमें प्रेरित करती है। कृपया हमारे साथ जुड़े रहें, हम हमेशा आपके लिए और बेहतर सामग्री लाने की कोशिश करेंगे।
शुक्रिया धन्यवाद आभार
i am happy above all views. Thanks