हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ (Hath Saaf Karna Muhavare Ka Arth) होता है चोरी करना, तो उसके लिए हाथ साफ करना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप हाथ साफ करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ क्या है?
हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ (Hath Saaf Karna Muhavare Ka Arth) होता है, चोरी करना।
हाथ साफ करना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ” है की मुकेश जब शादी पे गया हुआ था, तब कोई उसके घर पर आके हाथ साफ कर गया।
हाथ साफ करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
हाथ साफ करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- मुकेश जब शादी पे गया हुआ था, तब कोई उसके घर पर आके हाथ साफ कर गया।
- सुरेश कहीं भी जाता है तो हाथ साफ़ करके ही आता है।
- बस में किसी ने प्रमोद की जेब पर हाथ साफ कर दिया।
- साक्षी के कमरे से कब कोई हाथ साफ़ कर गया और उसे पता भी नहीं चला।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि हाथ साफ करना मुहावरे का अर्थ (Hath Saaf Karna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।