NEP 2020: गुजरात बोर्ड ने की कक्षा 10 और 12 के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव की घोषणा, जानें क्या नया शामिल?

1 minute read
gujarat board ne ki class 10 aur 12 ke exam pattern me badlaav ki ghoshna

12 अक्टूबर 2023 को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता और शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। इस बैठक में राज्य सरकार ने अकादमिक सेशन 2023-24 से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव की घोषणा की गई है।

NEP 2020 के मद्देनज़र पेश किए एग्जाम पैटर्न में बदलाव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 और कक्षा 12 के एग्जाम पैटर्न में बदलाव पेश किए गए हैं। घोषित प्रमुख संशोधनों में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी – 20 से 30 प्रतिशत तक हुई है। इसमें डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन शामिल हैं, 30 से घटकर 20 प्रतिशत हो गए।

इसके साथ ही, गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) के कक्षा 12 साइंस के छात्र अपने रिजल्ट्स में सुधार के लिए जून-जुलाई में एक या सभी सप्लीमेंटरी एग्जाम्स परीक्षाएं दे सकते हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि दो में से सर्वश्रेष्ठ पर विचार किया जाएगा।

साथ ही, कक्षा 10 के छात्र अब तीन विषयों में सप्लीमेंट्री एग्जाम्स में शामिल हो सकते हैं। यह पहले दो विषयों के लिए था। इसी तरह, 12वीं कक्षा के कॉमन स्ट्रीम के छात्र एक के बजाय दो विषयों की सप्लीमेंट्री एग्जाम्स में शामिल हो सकते हैं।

कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम में, 50 प्रतिशत MCQs को बरकरार रखा गया है। हालांकि बाकी 50 फीसदी डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चंस में बदलाव की घोषणा की गई है। छात्रों को प्रश्नों के अंदर इंटरनल ऑप्शंस के बजाय क्वेश्चन पेपर के भीतर से कॉमन ऑप्शंस दिए जाएंगे।

कितने हैं गुजरात में सरकारी और प्राइवेट स्कूल?

गुजरात सरकार के ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार ब्लॉक नाम, स्कूल नाम मिलाकर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या 12,445 है। यह डेटा 2019/2020 के हिसाब से लिया गया है।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*