जानिए क्या है गोल्डन वीजा और यह कौन जारी करता है?

1 minute read
गोल्डन वीजा

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में गोल्डन वीजा के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

गोल्डन वीजा क्या है?

2019 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने दीर्घकालिक (long-term) निवास वीजा के लिए एक नया सिस्टम लागू किया है। इससे विदेशियों को अपने व्यवसाय के 100 प्रतिशत ऑनरशिप के साथ संयुक्त अरब अमीरात में रहने, काम करने और स्टडी करने में फ्लेक्सिबिल बनाया गया है। 

गोल्डन वीजा प्रणाली मुख्य रूप से इंवेस्टर्स, स्टूडेंट्स और टैलेंटेड स्टूडेंट्स को UAE में 5 से 10 साल तक रहने का परिमट मिलता है। 

गोल्डन वीजा कौन जारी करता है?

गोल्डन वीजा लेने वाला कोई भी व्यक्ति फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप या जनरल डायरेक्टर ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बागद फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप की ओऱ से एप्लीकेशन की जांच की जाएगी और इसके बाद गोल्डन वीजा जारी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- वीजा अप्लाई कैसे करें?

कौन से देश जारी करते हैं गोल्डन वीजा?

गोल्डन वीजा जारी करने वाले देशों के नाम इस प्रकार हैंः

  • पुर्तगाल
  • स्पेन
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ग्रीस
  • सेंट किट्स एंड नोविस
  • माल्टा
  • एंटीगुआ एंड बारबुडा
  • डोमिनिका
  • दुबई
  • संयुक्त अरब अमीरात।
गोल्डन वीजा

भारतीय नागरिकों के लिए गोल्डन वीज़ा आवश्यकताएं क्या हैं?

भारतीय नागरिकों के लिए गोल्डन वीजा के लिए आवश्यकताएं इस प्रकार बताई जा रही हैंः

  • एक वैध पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीते 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • मेडिकल जांच रिपोर्ट
  • हेल्थ इंश्योरेंस 
  • आप्रवासन स्थापना (Immigration Establishment) कार्ड
  • आवास का प्रमाण पत्र।

UAE गोल्डन वीजा की वैधता क्या है?

UAE गोल्डन वीज़ा के लिए कैटेगरी के आधार पर 5 से 10 वर्षों के लिए आवेदन किया जा सकता है। एक बार जब आप इसे प्राप्त कर लेते हैं तो आप अपने वीज़ा की पूरी वैधता अवधि के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रह सकते हैं और कई बार प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा पिछले गोल्डन वीजा की समाप्ति होने पर रीन्यू करा सकते हैं।

FAQs

गोल्डन वीजा पाने वाला पहला भारतीय कौन है?

गोल्डन वीजा पाने वाले पहले भारतीय शाहरूख खान हैं।

कौन सा देश वीजा नहीं लेता है?

भूटान में घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है।

वीजा के लिए कितनी उम्र चाहिए?

वीजा पाने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुसीमा होनी चाहिए।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको गोल्डन वीजा के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*