गोवा यूनिवर्सिटी से जल्द ही कर सकेंगे मास्टर्स इन फिजिकल एजुकेशन और Phd कोर्स In Short

1 minute read
News

Phd कोर्स और फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री कराने के लिए गोवा यूनिवर्सिटी तेलीगाओ में अपने कैंपस के साथ तैयार है। स्टेट गवर्मेंट ने प्रोग्राम शुरू करने के लिए फैकल्टी की भर्ती के लिए पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है। गोवा यूनिवर्सिटी के कुलपति हरिलाल बी मेनन ने कहा कि फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री से खेल और फुटबाॅल पर ध्यान देंगे।

इस न्यूज को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*