GATE Exam Pattern 2024: यहाँ जानिए GATE 2024 परीक्षा का लेटेस्ट पैटर्न

1 minute read
GATE Exam Pattern 2024

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक GATE 2024 परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 3, 4, 10, और 11 फरवरी को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इन परीक्षाओं में पास होने के लिए उम्मीद्वार को कठिन परिश्रम के साथ-साथ एक अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में यह एग्जाम अपडेट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए एक सारथी की भूमिका निभाएगी। इस लेख में हम आपको GATE 2024 परीक्षा के लेटेस्ट पैटर्न बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

उससे पहले GATE 2024 से जुड़ी कुछ प्रमुख जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल में से प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का नामGATE 2024
फुल फॉर्मग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 
कंडक्टिंग बॉडीआईआईटी खड़गपुर
परीक्षा स्तरऑल इंडिया लेवल
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
एग्जाम फ्रीक्वेंसीसाल में एक बार
परीक्षा अवधि3 घंटे (180 मिनट )

GATE 2024 Exam Pattern 

GATE 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के बारे अच्छे से पता होना चाहिए। यहाँ आपको परीक्षा के तरीके, प्रश्नपत्रों की संख्या, पूछे गए कुल प्रश्नों जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

एग्ज़ाम मोडकंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
अवधि3 घंटे
GATE 2024 में पत्रों की संख्या30 पेपर
सेक्शन जनरल एप्टीट्यूड (GA) और कैंडिडेट द्वारा चुना गया सब्जेक्ट 
प्रश्नों के प्रकारमल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (MCQs)
मल्टीप्ल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQs)
न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन (NAT)
प्रश्नों का डिजाइनप्रश्नों को नीचे दी गई क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है- एप्लीकेशन – एनालिसिस – कम्प्रेहेंशन – रिकॉल – सिंथेसिस 
प्रश्नों की संख्या65 प्रश्न (सामान्य योग्यता के 10 प्रश्नों सहित)
AR, CY, EY, GG, MA, PH और XL को छोड़कर
सभी पत्रों में प्रश्नों का डिस्ट्रीब्यूशन 
इंजीनियरिंग गणित – 13 अंक- विषय प्रश्न – 72 अंक- सामान्य योग्यता – 15 अंक
AR, CY, EY, GG, MA, PH, XH और XL में
प्रश्नों का वितरण
संबंधित विषय से प्रश्न – 85 अंक- सामान्य योग्यता – 15 अंक
कुल मार्क100 अंक
मार्किंग सभी प्रश्न 1 या 2 अंक के होंगे
नेगेटिव मार्किंग केवल एमसीक्यू में हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

GATE Exam 2024 के लिए बेस्ट बुक्स 

GATE Exam 2024 के लिए बेस्ट बुक्स: 

उम्मीद है आपको GATE Exam Pattern 2024 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा तिथियों पर नवीनतम अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*