8th Class Punjab Board Result Link : इस डाक्येरक्ट लिंक से मिलेगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

1 minute read
PSEB 8th Result 2024

8th Class Punjab Board Result Link : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज, 30 अप्रैल, 2024 को pseb 8th result 2024 की घोषणा करने वाला है। पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर एवं अन्य मांगी गई जानकारी सबमिट करना होगा। उम्मीदवार पंजाब पीएसईबी 8वीं कक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं।

Punjab 8th Result 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 अंक प्राप्त करने होंगे। PSEB कक्षा 8 परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक ऑफलाइन आयोजित की गई थी। पिछले साल कक्षा 8 की परीक्षा में 2,98,127 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,92,206 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए थे, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 प्रतिशत था। 

  • उपस्थित छात्रों की संख्या – 2,98,127
  • पास विद्यार्थियों की संख्या- 2,92,206
  • कुल पास प्रतिशत -98.01
  • लड़कियों का पास प्रतिशत- 98.68
  • लड़कों का पास प्रतिशत- 97.4

PSEB 8th result 2024 link : मार्कशीट में मिलेगी ये जानकारी

  • पूरा नाम
  • रोल नंबर
  • माता – पिता का नाम
  • स्कूल के नाम
  • कुल स्कोर
  • विषयवार अंक

पंजाब बोर्ड सात-स्तरीय ग्रेडिंग प्रणाली का पालन करता है, जहां “ए1” उच्चतम ग्रेड और “डी” निम्नतम ग्रेड को दर्शाता है। “एफ” प्राप्त करने वाले छात्रों को असफल माना जाता है। 

ये भी पढ़ें :


उम्मीद है आप सभी को 8th Class Punjab Board Result Link से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*