Faraday ke Niyam: विद्युत चुंबकीय प्रेरण क्या है? फैराडे के नियम से जुड़ी पूरी जानकारी

1 minute read
Faraday ke Niyam

Faraday ke Niyam: क्या आपने कभी सोचा है कि बिना बैटरी के किसी तार में करंट कैसे आ सकता है? या फिर, जब कोई चुंबक किसी तार के पास ले जाया जाता है, तो उसमें बिजली कैसे उत्पन्न होती है? यह कोई जादू नहीं, बल्कि विज्ञान का कमाल है, और इसका श्रेय जाता है महान वैज्ञानिक माइकल फैराडे को, जिन्होंने विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) की खोज की। फैराडे के नियम आधुनिक विज्ञान और तकनीक की नींव रखते हैं। ये नियम हमें बताते हैं कि जब किसी प्रवाहकीय तार (Conductor) के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) में परिवर्तन होता है, तो उस तार में विद्युत धारा उत्पन्न होती है। यही सिद्धांत आज के जनरेटर, ट्रांसफार्मर और विद्युत उत्पादन की तकनीकों का आधार है। इस लेख में आपके लिए विद्युत चुंबकीय प्रेरण क्या है? और फैराडे के नियम (Faraday ke Niyam) से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है, जिसके लिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

फैराडे और उनकी क्रांतिकारी खोज

माइकल फैराडे (Michael Faraday) एक महान ब्रिटिश वैज्ञानिक थे, जिन्होंने 1831 में विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज की। उनका यह प्रयोग विज्ञान की दुनिया में क्रांति लेकर आया और आगे चलकर इसे फैराडे के नियम के रूप में जाना गया। उनकी खोज के बिना आज हमारे घरों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं होता। फैराडे के नियम विद्युतचुंबकीय क्षेत्र और विद्युत धारा के बीच संबंध को स्पष्ट करते हैं। इसके आधार पर आज कई महत्वपूर्ण उपकरण जैसे – विद्युत जनरेटर (Electric Generator), ट्रांसफार्मर (Transformer) और इंडक्शन कुकटॉप (Induction Cooktop) विकसित किए गए हैं।

फैराडे के नियम किसे कहते हैं? 

माइकल फैराडे ने सन् 1831 में विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत की महत्वपूर्ण खोज की। चुंबकीय क्षेत्र में एक कंडक्टर को घुमाकर एलेक्ट्रोमॅटिव फाॅर्स उत्पन्न किया। इस सिद्धांत पर अभी तक जनरेटर बन चुके हैं। इन्होंने विद्युद्विश्लेषण पर महत्वपूर्ण कार्य किए तथा विद्युत विश्लेषण के नियमों की स्थापना की, जो फैराडे के नियम कहलाते हैं। फैराडे ने अनेक पुस्तकें लिखी , जिनमें सबसे उपयोगी पुस्तक “विद्युत में प्रायोगिक गवेषणा” (Experimental Researches in Electricity) है।

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के प्रयोगों में विद्युत वाहक बल के उत्पन्न होने के कारण एवं परिणाम ज्ञात करने के लिए माइकल फैराडे ने सन् 1831 में विद्युत चुम्बकीय प्रेरण से संबंधित दो नियम दिए हैं– 

  1. फैराडे का प्रथम विद्युत अपघटन नियम
  2. फैराडे का द्वितीय विद्युत अपघटन नियम

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन किसे कहते हैं?

ओस्टेंड ने 1832 में बताया कि जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उसके चारों ओर एक मैग्नेटिक फील्ड स्थापित हो जाता है।

विद्युत धारा के इसी चुम्बकीय प्रभाव से प्रेरित होकर फैराडे ने अपना विचार प्रस्तुत किया कि इसके विपरीत चुम्बकीय क्षेत्र से भी विद्युत धारा उत्पन्न हो सकती है।अपने प्रयोगों से फैराडे ने यह निष्कर्ष निकाला कि जब किसी चुंबक को किसी धारामापी से जुड़ी कुंडली के पास लाते हैं या दूर ले जाते हैं तो धारामापी में विक्षेप होता है और कुंडली में एक विद्युत वाहक बल (EMF) उत्पन्न होता है जिसके कारण से कुंडली में एक धारा प्रवाहित होती है। धारामापी में यह विक्षेप तब तक रहता है जब तक चुम्बक गतिशील रहता है। चुम्बक को स्थिर कर देने पर धारामापी में विक्षेप बन्द हो जाता है।

इससे फैराडे ने यह निष्कर्ष निकाला कि जब किसी कुण्डली व चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति होती है तो कुण्डली में एक विद्युत वाहक बल(Electromotive Force) उत्पन्न हो जाती है जिसे प्रेरित विद्युत वाहक बल कहते हैं।

इसी विद्युत वाहक बल के कारण कुंडली में एक धारा प्रवाहित होती है जिसे प्रेरित धारा कहते हैं। इस घटना को ही विद्युत चुम्बकीय प्रेरण कहा जाता  हैं।

विद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिभाषा

किसी बंद कुंडली और चुंबक के बीच सापेक्ष गति होने से कुंडली में विद्युत वाहक बल के प्रेरित होने की घटना को विद्युत चुंबकीय प्रेरण(Electromagnetic induction) कहा जाता है।

फैराडे के प्रथम नियम को बताइये?

फैराडे का विद्युतचुम्बकीय प्रेरण नियम या फैराडे का प्रेरण नियम, विद्युत चुम्बकत्व का एक मौलिक नियम है। ट्रांसफार्मर, विद्युत जनित्र आदि की कार्यप्रणाली इसी सिद्धांत पर आधारित होती है। इस नियम के अनुसार, जब किसी परिपथ से संबद्ध चुंबकीय फ्लक्स में समय के साथ परिवर्तन होता है तो परिपथ में एक विद्युत वाहक बल प्रेरित हो जाता है। यह प्रेरित विद्युत वाहक परिपथ में तब तक रहता है जब तक इससे संबद्ध चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता रहता है। अर्थात

जब किसी विद्युत अपघट्य के विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो इलेक्ट्रोडो पर इकठ्ठे होने वाले पदार्थ की मात्रा W , आवेश की मात्रा Q के प्रोपोर्शनेट होती हैं।

अर्थात

W  ∝  Q

आवेश की मात्रा = धारा x समय                           

Q = I x t

Image source: Wikipedia

W  ∝   I x t
W = ZIt
यहाँ , Z एक स्थिरांक (constant) है जिसे विधुत रासायनिक तुल्यांक कहते है।इसे निम्न प्रकार से परिभाषित किया जाता हैं।
यदि     I = 1 ऐम्पियर तथा
t = 1 सेकण्ड  तो
W = Z

अतः जब किसी विद्युत अपघट्य के विलयन में 1 एम्पियर की धारा 1 सेकंड तक प्रवाहित की जाती है तो निक्षेपित (इक्क्ठे) हुए पदार्थ की मात्रा को विधुत रासायनिक तुल्यांक कहते है।

फैराडे का प्रयोग

  1. फैराडे ने तार की दो कुंडलियाँ ली। 
  2. किसी बन्द परिपथ में उत्पन्न विद्युत वाहक बल (EMF) उस परिपथ से होकर प्रवाहित चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर के बराबर होता है।

फैराडे के नियम का गणितीय रूप निम्न है-

जहाँ, 

E=विद्युतवाहक बल है (वोल्ट में)। 
Φ =परिपथ से होकर गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लक्स है (Weber / (Wb) में)। 
लेंज नियम के अनुसार “उत्पन्न विद्युत वाहक बल की दिशा ऐसी होती है जो उत्पन्न करने वाले कारण का विरोध कर सके।” 

समीकरणों में प्रयुक्त भौतिक राशियों का अर्थ

 ‘Faraday ke Niyam कई चरणों में विकसित होने के बाद अपने वर्तमान रूप में आया है। 1831 में फैराडे द्वारा प्रस्तुत प्रेरण के नियम के अनुसार किसी बन्द परिपथ में उत्पन्न विभव उस परिपथ को पार करने वाले चुम्बकीय फ्लक्स रेखाओं की संख्या के समानुपाती होता है क्योंकि फैराडे ने यह नियम मौखिक रूप से दिया था और स्वयं द्वारा परिकल्पित ‘चुम्बकीय फ्लक्स रेखाओं की संख्या’ की बात की थी इसी कारण से फैराडे का नियम का प्रसार नहीं हुआ और बाद में फिर सन् 1845 में जाकर न्यूमान ने इस नियम को गणितीय रूप में प्रस्तुत किया-

जहां, фचुम्बकीय फ्लक्स है जिसे निम्न तरह से परिभाषित किया जाता है-

विभवान्तर की परिभाषा से, निम्नलिखित समीकरण लिख सकते हैं-

जहाँ,  E= परिपथ के किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र है। 

स्टोक्स प्रमेय के द्वारा, फैराडे के नियम को निम्न प्रकार से भी लिख सकते हैं:

यहाँ प्रयुक्त ऋण चिह्न (-) हेनरिक लेन्ज का मौलिक योगदान है। लेंज ने बताया कि यदि परिपथ को बंद किया जाए तो परिपथ में उत्पन्न धारा की दिशा ऐसी होती है जो उस कारण का विरोध करती है जिसके कारण वह उत्पन्न हुई है।

अर्थात यदि किसी बंद परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो वह उस कारण का विरोध करती है जिससे इसकी उत्पत्ति हुई है। 

फैराडे के द्वितीय नियम को बताए?

फैराडे के द्वितीय नियम के अनुसार जब परिपथ में प्रेरित विद्युत वाहक बल का परिमाण उस परिपथ से संबद्ध चुंबकीय फ्लक्स के परिवर्तन के दर के अनुक्रमानुपाती होता है। 

अर्थात जब दो या दो से अधिक विद्युत अपघट्य के विलयन में समान मात्रा की विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो इलेक्ट्रोड पर निक्षेपित होने वाले पदार्थ की मात्रा (W) उनके रासायनिक तुल्यांक (E) के समानुपाती होती हैं। प्रेरित विद्युत वाहक बल, फ्लक्स परिवर्तन की ऋणात्मक दर के बराबर होता है

अर्थात

W ∝  E

प्रथम विद्युत अपघट्य के लिए W1  ∝  E1
द्वितीय विद्युत अपघट्य के लिए W2   ∝  E2

फैराडे के नियमों को संक्षेप में इस प्रकार लिख सकते हैं

जहाँ

  • m= किसी विद्युताग्र पर जमा हुए पदार्थ का दर्व्यमान है। 
  • Q =विलयन से होकर प्रवाहित कुल आवेश की मात्रा है। 
  • F = 96485 C mol-1 को फैराडे नियतांक कहते हैं।
  • M= पदार्थ का मोलर द्रव्यमान है। 
  • z = आयानो की संयोजकता की संख्या है जो कि दर्शाती है कि प्रति आयन कितने इलेक्ट्रॉन ट्रांसफर होते हैं।
  •  M / z जमा हुए पदार्थ का तुल्यांकी भार(equivalent weight) है।
  • फैराडे के प्रथम नियम के लिये, M, F, तथा z नियत(constant) हैं और Q जितना अधिक होगा, उतना ही अधिक m भी होगा।
  • फैराडे के द्वितीय नियम के लिये, Q, F, तथा z नियतांक हैं; अत: M / z (तुल्यांकी भार) जितना ही अधिक होगा , m भी उतना ही अधिक होगा।

एक साधारण स्थिति  जिसमें विद्युत धारा नियत रहती हो, तो 

    और

जहाँ

  • n मोलों की संख्या है : n = m / M
  • t वह समयावधि है जितने समय तक विद्युत प्रवाहित होती है,
  • किन्तु यदि परिवर्ती (variable) धारा बह रही हो तो कुल आवेश Q का मान 

1 फैराडे किसके बराबर होता है?

  1. 1 फैराडे = 96,500 कूलाम ।
  2.  यह 1 मोल इलेक्ट्रॉनों का एक आवेश है। 
  3.  1 फैराडे , एक इलेक्ट्रोड पर, पदार्थ के बराबर एक ग्राम को मुक्त करता है। 
  4. चार्ज के एक फैराडे को पारित करने पर, पदार्थ का एक ग्राम तिल कैथोड पर जमा किया जाता है। 

फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम बताइए

फैराडे का विद्युतचुम्बकीय प्रेरण का नियम या अधिक प्रचलित नाम फैराडे का प्रेरण का नियम, विद्युतचुम्बकत्व (electromagnetism) का एक मौलिक नियम है। ट्रान्सफार्मरों, इलेक्ट्रिक जनरेटर आदि की कार्यप्रणाली इसी सिद्धान्त पर आधारित है। इस नियम के अनुसार, किसी बन्द परिपथ में उत्पन्न विद्युतवाहक बल (EMF) उस परिपथ से होकर प्रवाहित चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर के बराबर होता है।

विद्युतचुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त की खोज माइकल फैराडे ने सन् 1831 में की, और जोसेफ हेनरी ने भी उसी वर्ष स्वतन्त्र रूप से इस सिद्धान्त की खोज की। फैराडे ने इस नियम को गणितीय रूप में निम्नवत् प्रस्तुत किया – जहाँ विद्युतवाहक बल है (वोल्ट में) ΦB परिपथ से होकर गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लक्स है (वेबर / Weber / (Wb) में) उत्पन्न विद्युतवाहक बल की दिशा के लिये लेंज का नियम लागू होता है। संक्षेप में लेंज का नियम यही कहता है कि उत्पन्न विद्युतवाहक बल की दिशा ऐसी होती है जो उत्पन्न करने वाले कारण का विरोध कर सके। उपरोक्त सूत्र में ऋण चिन्ह इसी बात का द्योतक है।

फैराडे के नियमों के व्यावहारिक उपयोग

यहाँ आपके लिए फैराडे के नियमों के व्यावहारिक उपयोग की जानकारी दी गई है –

  • जनरेटर (Generator): विद्युत उत्पादन में इस्तेमाल।
  • ट्रांसफार्मर (Transformer): बिजली के वोल्टेज को बढ़ाने और घटाने के लिए।
  • इलेक्ट्रिक गिटार: गिटार के तारों की हरकत से ध्वनि को इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदलना।
  • क्रेडिट कार्ड स्कैनर: चुंबकीय पट्टी से डेटा पढ़ने के लिए।

फैराडे के नियमों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

फैराडे के नियमों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार हैं –

  • फैराडे के नियम बिना बैटरी के बिजली उत्पन्न करने का आधार हैं।
  • फैराडे की खोजों से ही आज के मोटर और ट्रांसफार्मर संभव हो सके।
  • फैराडे ने साबित किया कि ऊर्जा नष्ट नहीं होती, बल्कि एक रूप से दूसरे रूप में बदलती है!
  • फैराडे की खोजों ने टेस्ला और एडिसन को रोशनी का आविष्कार करने की राह दिखाई!
  • चुंबक और तार का सरल प्रयोग, दुनिया की सबसे जटिल तकनीकों की नींव बन गया!
  • फैराडे ने बताया कि गति ही जीवन है, और विज्ञान में भी गति से ही ऊर्जा उत्पन्न होती है!
  • उन्होंने विद्युत चुंबकीय तरंगों के सिद्धांत की नींव रखी, जिसे बाद में जेम्स क्लर्क मैक्सवेल ने विकसित किया।

FAQs

संबंधित आर्टिकल्स

फैराडे के नियम क्या हैं?

फैराडे के नियम विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) से जुड़े दो नियम हैं, जो बताते हैं कि जब कोई चालक किसी बदलते चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है, तो उसमें प्रेरित विद्युतधारा उत्पन्न होती है।

फैराडे के नियम किस वैज्ञानिक ने खोजे थे?

इन नियमों की खोज 1831 में माइकल फैराडे (Michael Faraday) ने की थी, जो विद्युत चुंबकत्व के क्षेत्र में एक महान वैज्ञानिक थे।

फैराडे का पहला और दूसरा नियम क्या कहता है?

पहला नियम: जब भी किसी चालक लूप में बदलता हुआ चुंबकीय फ्लक्स गुजरता है, तो उसमें एक प्रेरित विद्युत वाहक बल (EMF) उत्पन्न होता है।
दूसरा नियम: उत्पन्न EMF की मात्रा चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर के अनुपात में होती है।

फैराडे के नियमों का उपयोग किन-किन क्षेत्रों में किया जाता है?

इन नियमों का उपयोग विद्युत उत्पादन, ट्रांसफार्मर, इलेक्ट्रिक मोटर, जनरेटर, इंडक्शन कुकर, और मैग्नेटिक कार्ड रीडर जैसी तकनीकों में किया जाता है।

क्या फैराडे के नियमों का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है?

हाँ, इलेक्ट्रॉनिक्स में ट्रांसफार्मर, वायरलेस चार्जिंग, और इंडक्शन उपकरणों के संचालन में फैराडे के नियमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

क्या फैराडे के नियमों का पालन सभी परिस्थितियों में होता है?

हाँ, लेकिन सुपरकंडक्टर जैसी कुछ विशेष परिस्थितियों में क्वांटम प्रभावों के कारण नियमों में थोड़े बदलाव हो सकते हैं।

क्या फैराडे के नियम और लेन्ज़ का नियम जुड़े हुए हैं?

हाँ, लेन्ज़ का नियम बताता है कि प्रेरित धारा की दिशा हमेशा उस कारण का विरोध करेगी, जिससे वह उत्पन्न हुई है। यह फैराडे के नियम के दूसरे नियम का ही अनुपालन है।

फैराडे के नियमों का उपयोग ऊर्जा उत्पादन में कैसे किया जाता है?

विद्युत जनरेटर में, जब एक कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूमती है, तो फैराडे के नियमों के अनुसार उसमें विद्युत धारा उत्पन्न होती है, जिससे बिजली पैदा की जाती है।

आशा करते हैं किस ब्लॉग से आपको Faraday ke Niyam के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu पर बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

8 comments
    1. रौशन जी, 1 फैराडे की वैल्यू “फोर्थ पावर एम्पीयर वर्ग प्रति किलोग्राम मीटर वर्ग के लिए 1 सेकंड (s4 x A2 / kg x m2)” होती है।

    1. आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. आपका आभार, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।