ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का हिंदी अर्थ (Era gaira nathu khaira muhavare ka arth) बेकार या मामूली व्यक्ति होता है। जब किसी व्यक्ति को बेकार या मामूली समझा जाता है तब ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का अर्थ’ (Era gaira nathu khaira muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का अर्थ क्या है?
ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का हिंदी अर्थ (Era gaira nathu khaira muhavare ka arth) बेकार या मामूली व्यक्ति होता है।
ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन बहुत बड़ा व्यापारी है वह ऐसे ही हर किसी ऐरे-गैरे नत्थू खेरे से बात नहीं करता।
- कल पार्टी मीटिंग में उन्होंने हर ऐरे-गैरे नत्थू खेरे को बुला रखा था।
- तुम्हें अर्जुन के मित्र को ऐरा-गैरा नत्थू खेरा नहीं समझना चाहिए।
- इस भव्य समारोह में कोई भी ऐरा-गैरा नत्थू खेरा नहीं आ सकता।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी किसी को ऐरा-गैरा नत्थू खेरा नहीं समझना चाहिए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, ऐरा-गैरा नत्थू खेरा मुहावरे का अर्थ (Era gaira nathu khaira muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।