Maharashtra DFSL Exam Date 2024: जल्द होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
DFSL Exam Date 2024

DFSL की फुलफॉर्म Directorate of Forensic Science Laboratory होती है। DFSL Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द जारी की जाएगी। इस एग्जाम को अगस्त में आयोजित कराए जाने की सम्भावना है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र DFSL एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक खुली थी। हालांकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

DFSL Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
DFSL महाराष्ट्र एग्जाम नोटिफिकेशन5 फ़रवरी 2024
DFSL महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन शुरू6 फ़रवरी 2024
DFSL महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट27 फ़रवरी 2024
DFSL महाराष्ट्र एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
DFSL Maharashtra Exam Dateसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: IIT JAM 2025 Exam Date: 2 फ़रवरी को होगा एग्जाम, सितंबर 2024 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

DFSL एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

DFSL एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • स्टेप 1: महाराष्ट्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://dfsl.maharashtra.gov.in/en विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑप्शन खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: लॉगिन पोर्टल पर, “Forget Password” टैब का चयन करें।
  • स्टेप 4: अब आवश्यक जानकारी के साथ लॉगिन करें।
  • स्टेप 5: OTP प्राप्त करने के लिए, “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: अब, नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • स्टेप 7: इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 8: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: TN MRB Exam Date 2024: 15 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

DFSL के लिए एग्जाम पैटर्न

DFSL के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पोस्टटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्सड्यूरेशन
Scientific Assistant10020090 Minutes
Scientific Assistant (Cyber Crime, Tape Authentication & Speaker Identification)10020090 Minutes
Scientific Assistant (Psychology)10020090 Minutes
Senior Laboratory Assistant 10020090 Minutes
Senior Clerk (Stores)10020090 Minutes
Junior Laboratory Assistant10020090 Minutes
Manager (Canteen) 10020090 Minutes

यह भी पढ़ें: CAIIB Exam Date: शुरू हुए एग्जाम, 27 जुलाई तक चलेंगे, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि DFSL Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*