Desh Bhakti Shayari Hindi: देशभक्ति की भावना हर भारतीय के लहू के साथ हमारी नस-नस में बहती है। यह वही भावना है जो हमें अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण, निष्ठा और सम्मान का पाठ पढ़ाती है। जब कोई सैनिक सरहद पर खड़ा होकर अपने प्राणों की आहुति देता है, जब कोई युवा अपने देश के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करता है, जब कोई कवि अपने शब्दों में देशप्रेम की लौ जलाता है—तभी सच्ची देशभक्ति का स्वरूप निखरकर आता है। हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौकों पर हर भारतीय देशभक्ति के जज्बे और जोश से भर देने वाली मशहूर शायरी को अपने दोस्तों के साथ साझा करता है। इस लेख में आपके लिए देशभक्ति शायरी (Desh Bhakti Shayari Hindi) दी गई हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
This Blog Includes:
नई देश भक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari in Hindi
यहाँ आपके लिए नई देश भक्ति शायरी (Desh Bhakti Shayari in Hindi) दी गई हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं। Desh Bhakti Shayari in Hindi इस प्रकार हैं –
ख़ुशबू है वतन की हवाओं में कुछ ऐसा,
कुर्बान हर पल अपना है इन राहों में उसका।
हर दिल में एक जूनून है, कुछ अलग सा रंग,
भारत की मिट्टी में बसी है जीवन की उमंग।
तेरे आंचल में बसी है हमारी तक़दीर,
भारत माँ की गोदी है हमें प्यारी और अज़ीज़।
हमनें हर ख्वाब को वतन से जोड़ा है,
इन दिलों में बस भारत का जोश रोड़ा है।
सपनों में भी बसी है तिरंगे की शान,
ताकत से बढ़कर है भारत का सम्मान।
वतन की मिट्टी में बसी है जान,
संग हर हिंदुस्तानी की आवाज़ हो हर एक शान।
क़ुर्बान हैं हम अपनी धरती पर,
बिना भारत के, हम अधूरे से हैं हर पल।
आज़ादी की मिठास हम भूलेंगे नहीं,
भारत की धरती को हमेशा सलाम करेंगे हम।
हमारे दिल में बसी है हर सरहद की धड़कन,
भारत के साथ हम सबका दिल है समर्पण।
ख़ुश रहे हिंदुस्तान, रहे सलामत हमारे अरमान,
देश भक्ति में हर एक दिल करे अपनी पहचान।
देशभक्ति पर शायरी – Desh Bhakti Shayari Hindi
देशभक्ति पर शायरी (Desh Bhakti Shayari Hindi) पढ़कर आपके भीतर राष्ट्रवाद का बीजारोपण होगा, ये शायरी कुछ इस प्रकार हैं;
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
-लाल चन्द फ़लक
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
-फ़िराक़ गोरखपुरी
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
-जाफ़र मलीहाबादी
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
-जावेद अख़्तर
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
-जाफ़र मलीहाबादी
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
-चकबस्त ब्रिज नारायण
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
-अज्ञात
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
-अज्ञात
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने
-सिराज लखनवी
बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने
वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है
-अज्ञात
मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ
यह भी पढ़ें : राष्ट्रप्रेम और एकता के संदेश भेजकर, मनाएं स्वतंत्रता दिवस का उत्सव
स्वतंत्रता संग्राम पर मशहूर शायरों की शायरी
स्वतंत्रता संग्राम पर मशहूर शायरों की शायरी पढ़कर आप आजादी के आंदोलन में बलिदान हुए उन क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे, जिन्होंने माँ भारती को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व लुटा दिया। ये शायरी कुछ इस प्रकार हैं;
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
साहिर लुधियानवी
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही
बनाना है हमें अब अपने हाथों अपनी क़िस्मत को
जाफ़र मलीहाबादी
हमें अपने वतन का आप बेड़ा पार करना है
क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का
अख़्तर अंसारी अकबराबादी
थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत
वो हिन्दी नौजवाँ यानी अलम-बरदार-ए-आज़ादी
मख़दूम मुहिउद्दीन
वतन की पासबाँ वो तेग़-ए-जौहर-दार-ए-आज़ादी
हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी
-खुर्शीद अकबर
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते
ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना
-जाफ़र मलीहाबादी
अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
-हामिदुल्लाह अफ़सर
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है
-ज़फ़र अली ख़ाँ
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है
न होगा राएगाँ ख़ून-ए-शहीदान-ए-वतन हरगिज़
-नाज़िश प्रतापगढ़ी
यही सुर्ख़ी बनेगी एक दिन उनवान-आज़ादी
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी – Desh Bhakti Shayari
लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी (Desh Bhakti Shayari) कुछ इस प्रकार हैं;
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
-लाल चन्द फ़लक
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें
-अज्ञात
इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
ख़ुदा ऐ काश ‘नाज़िश’ जीते-जी वो वक़्त भी लाए
-नाज़िश प्रतापगढ़ी
कि जब हिन्दोस्तान कहलाएगा हिन्दोस्तान-ए-आज़ादी
बे-ज़ार हैं जो जज़्बा-ए-हुब्ब-उल-वतनी से
-अज्ञात
वो लोग किसी से भी मोहब्बत नहीं करते
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल
-अनीस अंसारी
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ
सर-ब-कफ़ हिन्द के जाँ-बाज़-ए-वतन लड़ते हैं
-बर्क़ देहलवी
तेग़-ए-नौ ले सफ़-ए-दुश्मन में घुसे पड़ते हैं
कारवाँ जिन का लुटा राह में आज़ादी की
-बनो ताहिरा सईद
क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम
बनाना है हमें अब अपने हाथों अपनी क़िस्मत को
-जाफ़र मलीहाबादी
हमें अपने वतन का आप बेड़ा पार करना है
यह भी पढ़ें : आजादी की अलख जागते स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार
देश भक्ति की शायरी – Desh Bhakti Ki Shayari
यहाँ आपके लिए देश भक्ति की शायरी (Desh Bhakti Ki Shayari) दी गई हैं, जो आप में देशभक्ति का जुनून भर देंगी। देश भक्ति की शायरी (Desh Bhakti Ki Shayari) इस प्रकार हैं –
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-लाल चन्द फ़लक
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही
-साहिर लुधियानवी
वतन की रेत ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
मुझे यक़ीं है कि पानी यहीं से निकलेगा
-मुज़फ़्फ़र वारसी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
-फ़िराक़ गोरखपुरी
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
-जाफ़र मलीहाबादी
स्वतंत्रता सेनानियों के सुविचार – Desh Bhakti Quotes in Hindi
स्वतंत्रता सेनानियों के सुविचार (Desh Bhakti Quotes in Hindi) पढ़कर आप स्वतंत्रता संग्राम के बारे में गंभीरता से जान पाएंगे। ये सुविचार कुछ इस प्रकार हैं;
“सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है” -रामप्रसाद बिस्मिल
“व्यक्तियों को कुचलकर वो विचारों को नहीं मार सकते”- भगत सिंह
“हम आजादी तभी पाते हैं, जब अपने जीवित रहने का पूरा मूल्य चुका देते हैं”- रविन्द्रनाथ टैगोर
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”- सुभाषचंद्र बोस
“स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है”- विनोवा भावे
“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा” – बाल गंगाधर तिलक
“जब हम बाधाओं का सामना करते हैं तो हम पाते हैं कि हमारे अंदर साहस और लचीलापन मौजूद हैं जिसकी हमें स्वयं जानकारी नहीं थी, और यह तभी सामने आता हैं जब हम असफ़ल होते हैं, जरूरत हैं कि हम इन्हें तलाशे और जीवन में सफ़ल बनें।”- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
यह भी पढ़ें : जानिए स्वतंत्रता दिवस के लिए क्यों महत्वपूर्ण है 15 अगस्त का दिन
FAQs
देशभक्ति शायरी वह काव्यात्मक अभिव्यक्ति है, जो मातृभूमि के प्रति प्रेम, गर्व और बलिदान की भावना को दर्शाती है। यह देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद दिलाने के लिए महत्वपूर्ण होती है।
क्या देशभक्ति शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकता है?
हाँ, व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर देशभक्ति शायरी साझा करके आप अपने मित्रों और परिवार में राष्ट्रभक्ति की भावना जगा सकते हैं।
रामधारी सिंह दिनकर, सोहनलाल द्विवेदी, मैथिलीशरण गुप्त और सुभद्रा कुमारी चौहान जैसे प्रसिद्ध कवियों की रचनाएँ देशभक्ति शायरी के लिए लोकप्रिय हैं।
आप इंटरनेट, देशभक्ति कवियों की किताबें, स्वतंत्रता सेनानियों के भाषणों और हिंदी साहित्य से प्रेरणा लेकर देशभक्ति शायरी पा सकते हैं।
हाँ, देशभक्ति शायरी को वीडियो या स्लाइडशो में जोड़कर यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम रील्स पर अपलोड किया जा सकता है, जिससे यह और अधिक प्रभावशाली बनती है।
इसे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), शहीद दिवस, सेना दिवस और अन्य राष्ट्रीय पर्वों पर साझा किया जा सकता है।
संबंधित आर्टिकल
- Best Sachi Dosti Sayari: सच्ची दोस्ती के रंग, शायरी के संग…दिल छू लेने वाली शानदार शायरी
- Diwali Shayari in Hindi: दीपावली पर दिल छू जाने वाली शायरी, जो बनाएंगी इस महोत्सव को विशेष
- Desh Bhakti Shayari Hindi: देशभक्ति के जज्बे और जोश से भर देने वाली मशहूर शायरी
- Dada Dadi Shayari: दादा-दादी की सीख और प्यार पर आधारित दिल छू लेने वाली शायरी
- Ramadan Shayari in Hindi: इबादत और मोहब्बत से भरी रमजान मुबारक शायरी, शेर
- Mirza Ghalib Poems in Hindi: मिर्ज़ा ग़ालिब की दिल को छू लेने वाली रचनाएँ
- Mirza Ghalib Shayari in Hindi: मिर्ज़ा ग़ालिब की 50+ सदाबहार शायरियां
- Lohri Shayari in Hindi: खुशियों और उमंग से भरी लोहड़ी पर शायरी
- New Year Motivational Shayari in Hindi: साल 2025 की करें शुरुआत, इन मोटिवेशनल शायरियों के साथ
- Happy New Year Shayari in Hindi: नए साल पर नई शुरुआत का आगाज करती 35+ शानदार शायरी
आशा है कि आपको स्वतंत्रता दिवस पर लिखित Desh Bhakti Shayari Hindi पसंद आए होंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।