दिल्ली की ये यूनिवर्सिटी अब जॉब के साथ-साथ आपको अपने स्किल्स इम्प्रूव करने के लिए पढ़ाई करने का भी मौका दे रही है। दिल्ली में स्थित अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए कुछ प्रोफेशनल कोर्सेज लेकर आया है, जिनके द्वारा वे अपनी स्किल्स को अपस्केल कर सकेंगे।
हर कोर्स में दो से पांच सीट्स की जाएंगी वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए रिज़र्व्ड
यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार विश्वविद्यालय कुल 143 नए प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू करने जा रहा है। हर कोर्स के लिए 2 से 5 सीट वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए रिज़र्व की जाएंगी, मगर इन वर्किंग प्रोफेशनल्स को भी बाकी स्टूडेंट्स की तरह ही रेगुलर क्लासेस अटेंड करनी होंगी। यह क्लसेस कुछ आधुनिक कोर्सेज जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, फ़ूड एंड बेवरेजेस और दिल्ली का इतिहास और पर्यावरण मूल्यांकन आदि होंगे। ये कोर्सेज UG और PG दोनों लेवल्स पर कराए जाएंगे।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत की जा रही पहल
दिल्ली की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी इन नए कोर्सेज की शुरुआत न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत की जा रही है जिसका लक्ष्य शिक्षा की पहुँच हर व्यक्ति तक बनाना है।
एडमिशन डिटेल्स और अन्य जरूरी बातें
- सभी यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया 16 जून 2023 से शुरू हो चुकी है।
- सभी UG और PG कोर्सेज में एडमिशन CUET प्रवेश परीक्षा के मार्क्स के आधार पर दिए जाएंगे।
- वर्किंग प्रोफेशनल्स को वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर भी जांचा जाएगा।
- कोर्स की फीस INR 32,000-40,000 सालाना होगी।
- एससी/एसटी और दिव्यांग स्टूडेंट्स से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
- पीएचडी करने वाले मेरिटोरियस स्टूडेंट्स के लिए यूजीसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत INR 35,000 महीना स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम भी शुरू करेगा विश्वविद्यालय
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली एक इंट्रीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम शुरू करेगा। इस कोर्स को इसी साल शुरू किया जाएगा। इस कोर्स के जरिए टीचर्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। UGC द्वारा अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली को इस प्रोग्राम के लिए मंजूरी दे दी गई है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।