Dead Sea Facts in Hindi : जानिए डेड सी से जुड़े रोचक तथ्य

1 minute read
Dead Sea Facts in Hindi : जानिए डेड सी से जुड़े रोचक तथ्य

दुनिया के कई रहस्यमयी सागरों में से एक डेड सी के बारे में आप अक्सर सुनते हैं लेकिन इसके पानी में मौजूद मिनरल मानव त्वचा को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण माने जाते हैं। डेड सी वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों के साथ इजराइल और जॉर्डन के बीच स्थित है। हिंदी में इसे मृत्यु का सागर कहते है और नमक सागर व लूत का सागर भी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि मृत सागर यानि डेड सी का पानी सामान्य समुद्री पानी से लगभग 10 गुना अधिक खारा होता है और अत्यधिक नमी वाला पानी होने से इसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स बनाने के लिए भी किया जाता है। इसी तरह के अन्य डेड सी से जुड़े अन्य रोचक तथ्यों (Dead Sea Facts in Hindi) के बारे में जानने के लिए हमारा ब्लाॅग अतं तक पढ़ें।

Dead Sea Facts in Hindi

डेड सी से जुड़े रोचक तथ्य यहाँ दिए गए है : 

  • डेड सी पृथ्वी पर सबसे खारे पानी में से एक है, इसमें सामान्य समुद्री जल की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक नमक है।
  • डेड सी में लोग आसानी से तैर सकते हैं।
  • डेड सी मानव जीवन के लिए उच्च औषधीय महत्व वाले लाभकारी मिनरल्स का केंद्र है और डेड सी के पानी में उच्च मिनरल सामग्री में उपचार शक्तियां होती हैं और इसका उपयोग मुँहासे जैसी त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है। 
  • डेड सी में कोई भी जीव जंतु नहीं पाए जाते। 
  • डेड सी में मड बाथ लोगों के बीच काफी प्रचलित है क्योंकि उसमे मौजूदा मिनरल्स मनुष्य की त्वचा सम्बंधित समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। 
  • डेड सी के मिनरल्स और नमक का उपयोग कॉस्मेटिक्स बनाने के लिए किया जाता है। 
  • डेड सी 306 मीटर गहरी है। 
  • डेड सी का जल स्तर 22 मीटर (मीटर) कम हो गया है।  इसकी लंबाई 1848 में 90 किमी से घटकर अब 52 किमी रह गई है।
  • डेड सी जॉर्डन, इस्राएल और फलस्तीन के बीच स्थित है। 
  • डेड सी की तटरेखा में नमक की कई संरचनाएँ मौजूद हैं। 
  • डेड सी दुनिया के पहले स्वास्थ्य रिसॉर्ट्स में से एक था, जिसे राजा हेरोदेस महान के लिए बनाया गया था।
  • डेड सी से कोई पानी नहीं बहता। 
  • डेड सी के क्षेत्र में उच्च वायुमंडलीय दबाव को स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाला माना जाता है।
  • बाइबिल में मृत सागर को नमक सागर, पूर्वी सागर और अरवा सागर के नाम से बताया गया है। 

                                                संबंधित आर्टिकल्स 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehaviour Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi

उम्मीद है की आपको Dead Sea Facts in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*