दाल गलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dal galna muhavare ka arth) ‘युक्ति सफल होना’ या ‘काम बनना’ होता है। जब किसी व्यक्ति का कोई तरकीब लगाकर काम बन जाता है तब दाल गलना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘दाल गलना मुहावरे का अर्थ’ (Dal galna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
दाल गलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
दाल गलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dal galna muhavare ka arth) ‘युक्ति सफल होना’ या ‘काम बनना’ होता है।
दाल गलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
दाल गलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन ने सरकारी नौकरी के लिए बहुत तरकीब लगाई और अंत में उसकी दाल गल गई।
- कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी से सिफारिश करने के बाद मोहन की दाल गल गई।
- पिताजी के सामने श्याम की अकसर दाल गल जाती है।
- खुशामद करने वाले व्यक्तियों की हमेशा दाल गल जाती है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, दाल गलना मुहावरे का अर्थ (Dal galna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।