नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप कल, 5 मई को जारी कर दी जाएगी। वे छात्र जो CUET 2024 की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर चुके हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CUET UG 2024 के लिए एग्जाम स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
7 दिनों में 16 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 की परीक्षा 15 मई 2024 से लेकर 24 मई 2024 के बीच में हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरे 7 दिनों तक चलेगी और इसे 16 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि CUET UG 2024 की परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र बैठेंगे।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
मई के दूसरे सप्ताह के आसपास जारी किए जाएंगे प्रवेश पत्र
पूर्व में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 की परीक्षा 31 मई 2024 तक शुरू की जानी थी। परन्तु अब यह परीक्षा 15 मई से शुरू होकर 24 मई 2024 तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई से तीन दिन पहले जारी कर दिए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें :CBSE Result : 12वीं बोर्ड के बाद कैसे करें JEE एग्जाम की तैयारी?
ऐसे करें सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड
यहाँ सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स बताए जा रहे हैं :
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
- जब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब लेटेस्ट न्यूज़ के नीचे आपको कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने का लिंक नज़र आएगा।
- यहाँ अपना विवरण भरें और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करें।
आशा करते हैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से CUET in Hindi परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिली होगी। प्रवेश परिक्षाओं और शिक्षा संबंधित ब्लॉग्स के लिए Leverage Edu Blogs के साथ बने रहें।