CUET UG 2024 : एग्जाम हॉल में इन चीजों पर होगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
CUET UG 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 15 मई से छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET- UG) शुरू करने वाली है। परीक्षा अच्छे से हो सके उसके लिए NTA ने उम्मीदवारों के लिए कुछ अनिवार्य निर्देश निर्धारित किए हैं।

उम्मीदवार को सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा देने के लिए NTA द्वारा दिए गए निर्देशों जैसे की क्या करें और क्या न करें का पालन करना होगा। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह भी बताया गया है कि केंद्रों पर उम्मीदवारों से संबंधित किसी भी सामान को रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

CUET UG 2024 : इन चीजों पर होगा प्रतिबंध

कोई भी सामान जैसे की पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन आदि को ले जानें की अनुमति नहीं है।

अगर उम्मीदवार ने कोई धार्मिक वस्तु पहनी है तो उसे कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा  ताकि बिना किसी असुविधा के समय से तलाशी ली जा सके। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 14 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CUET UG 2024 : ड्रेस कोड

लंबी आस्तीन वाले हल्के कपड़ों की अनुमति नहीं है। अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर पारंपरिक पोशाक में आते हैं तो उन्हें परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।

CUET UG 2024 : ले जाने योग्य दस्तावेज़

ले जाने योग्य जरुरी दस्तावेजों के बारे में यहाँ बताया गया है : 

  1. एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी
  2. पासपोर्ट साइज फोटो 
  3. फोटो आईडी जैसे स्कूल पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी
  4. PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (14 May) : स्कूल असेंबली के लिए 14 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CUET UG 2024 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

NTA द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश यहाँ बताए जा रहें हैं :  

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।
  • ड्यूटी पर तैनात केंद्र कर्मचारी को उम्मीदवार को मांगे जाने पर सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड दिखाना होगा। 
  • जिस उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड और फोटो आईडी नहीं है, उसे केंद्र अधीक्षक द्वारा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • जो लोग किसी भी कारण से परीक्षा के लिए समय से नहीं पहुंच पाए, उनके लिए एनटीए द्वारा किसी भी परिस्थिति में दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
  • किसी भी तरह का लेखन कार्य केवल परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराई गई रफ शीट में ही करना होगा।
  • परीक्षण के पूरा होने पर उम्मीदवारों को शीट ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी को सौंपनी होगी।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*