CUET UG 2024 Date Sheet Released : NTA ने जारी की सीयूईटी यूजी की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

1 minute read
CUET UG 2024 Date Sheet Released

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, CUET UG 2024 की परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 15 मई से लेकर 24 मई 2024 तक आयोजित की जायेगी। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission 2024) के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा की डेटशीट CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।

वहीं यह भी बता दें कि इस साल सीयूईटी यूजीकी परीक्षा हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में आयोजित होगी। इसी के साथ बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए इस वर्ष 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया हैं। एनटीए की ओर से भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। CUET UG 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

यह भी पढ़ें : Goa Board HSSC Result 2024 : 12वीं में 85% छात्र पास, एक बार फिर लड़कियों ने लहराया परचम

CUET Offline Exam Date 2024: सीयूईटी ऑफलाइन परीक्षा डेटशीट

सीयूईटी ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड वाली परीक्षा 15 मई से 18 मई, 2024 के बीच होगी। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से चेक करें ऑफलाइन एग्जाम की डेटशीट।

सीयूईटी एग्जाम डेटविषय
15 मई 2024केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जेनरल टेस्ट
16 मई 2024इकोनॉमिक्स, हिन्दी, फीजिक्स, मैथ्स
17 मई 2024ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी
18 मई 2024हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी

CUET Online Exam Date 2024: सीयूईटी ऑनलाइन परीक्षा डेटशीट

सीयूईटी ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 21 मई से 24 मई, 2024 के बीच होगी। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से चेक करें ऑनलाइन एग्जाम की डेटशीट।

सीयूईटी एग्जाम डेटविषय
21 मई 2024कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, तेलुगू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रशियन, संथाली, सिंधी, तिब्बती, कृषि, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, साइकोलॉजी, फैशन स्टडीज
22 मई 2024कंप्यूटर साइंस, आईपी, संस्कृत, आंत्रप्रेन्योरशिप, होम साइंस, टीचिंग एप्टीट्यूड, एंथ्रोपोलॉजी, लीगल स्टडीज
24 मई 2024डोगरी, पारसी, स्पैनिश, एन्वार्यनमेंटल स्टडीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स, बंगली, मराठी, इटैलियन, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, टूरिज्म

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*