Computer Facts in Hindi : क्या आप जानते है कंप्यूटर से जुड़े ये 35 रोचक तथ्य 

2 minute read
Computer Facts in Hindi

आज के इस दौर में कंप्यूटर के बिना किसी भी कार्य की कल्‍पना तक नहीं की जा सकती है, चाहे वह शैक्षणिक संस्थान हो, ऑफिस हो या कोई कम्‍पनी, कंप्यूटर का इस्तेमाल जरूरी हो गया है। कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी आपको एक अच्छी नौकरी दिला सकती है। कंप्यूटर के बारे में कई ऐसे तथ्य है जिसकी जानकारी रखना स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Computer Facts in Hindi जानेंगे। 

Computer Facts in Hindi

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Computer Facts in Hindi यहाँ दिए गए है : 

  1. कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी भाषा के ‘Compute’ शब्द से बना है जिसका अर्थ है ‘गणना करना’।
  2. सुपर कंप्यूटर दुनिया का सबसे तेज (fast) कंप्यूटर है जो डेटा को बहुत तेजी से प्रोसेस करता है। 
  3. इस समय कंप्यूटर में लगभग 2,500 प्रोग्रामिंग भाषाएं मौजूद हैं। पास्कल, बेसिक, फोर्ट्रान, सी, सी++, जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन, लिस्प आदि कुछ प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं।
  4. क्रीपर प्रोग्राम, जिसे अक्सर पहला वायरस माना जाता है, जो 1971 में बीबीएन के बॉब थॉमस द्वारा बनाया गया था।
  5. Computer की फुल फार्म Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research है।
  6. Charles Babbage को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है उन्होंने सबसे पहले एक यांत्रिक कंप्यूटर का आविष्कार किया।
  7. एंटीवायरस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कंप्यूटर से वायरस को रोकने, स्कैन करने, पता लगाने और हटाने के लिए किया जाता है।
  8. पहले के कंप्यूटरों का आकार आज के कंप्यूटर के आकार से काफी विशाल होता था। पहले के कंप्यूटर लगभग एक कमरे जितने बड़े होते थे।
  9. दुनिया का पहला कंप्यूटर प्रोग्राम ‘Ada Lovelace’ नाम की महिला ने लिखा था।
  10. National Geographic Society के अनुसार 9 सितंबर 1947 में दुनिया का पहला Computer Bug मिला था। 
  11. साल 1832 से लेकर साल 1964 तक बने कंप्यूटरों में न तो keyboard था और न ही mouse होता था।
  12. डू स्टडी ऑनलाइन के अनुसार 1786 में Johann Henrich von Muller ने कागज पर कंप्यूटर की एक संकल्पना रची थी, जिसे Difference Engine कहा जाता है।
  13. दुनिया के पहले कंप्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार 1968 में हुआ था।
  14. दुनिया का पहला कंप्यूटर मॉनिटर पहली बार 1980 में इस्तेमाल किया गया था।
  15. दुनिया की पहली Hard Disk, जिसे 1979 में बनाया गया था और वह केवल 5 MB डेटा स्टोर कर सकती थी। 
  16. CD, DVD और Pen Drive से पहले, बाहरी डेटा के आदान-प्रदान के लिए Floppy Disk का उपयोग किया जाता था।
  17. पहली फ्लॉपी डिस्क (Floppy disk) का आविष्कार 1970 में किया गया था, जिसकी स्टोरेज क्षमता केवल 7579 KB थी।
  18. पहला Microprocessor 1971 में ‘Intel’ कंपनी द्वारा बनाया गया था, Intel 4004 नाम के इस प्रोसेसर को एक calculator के लिए डिज़ाइन किया गया था। 
  19. शुरुआती कंप्यूटर में 45KB की RAM chip हुआ करती थी।
  20. कंप्यूटर में Keyboard और Screen की शुरुआत 964 में हुई।

कंप्यूटर के बारे में सबसे चौंकाने वाले और दिलचस्प तथ्य

कंप्यूटर के बारे में सबसे चौंकाने वाले और दिलचस्प तथ्य यहाँ बताए गए हैं :

  1. दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव साल 1999 में अस्तित्व में आया था लेकिन इसे बाजार में साल 2000 में लॉन्च किया गया था। 
  2. 1950 के आसपास Computers को “Electronic Brains” कहा जाता था।
  3. हर साल 30 दिसंबर का दिन Computers Security Day के रूप में मनाया जाता है।
  4. हर साल 2 दिसंबर का दिन World Computer Literacy Day के रूप में मनाया जाता है।
  5. पहला कंप्यूटर माउस लकड़ी का बना था जिसे सन् 1964 में “Doug Engelbarr” द्वारा बनाया गया था।
  6.  कीबोर्ड की किसी एक लाइन से लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द ‘Typewriter’ हैं।
  7. Computer में इस्तेमाल होने वाली ‘IC Chip’ सिलिकॉन से बनी होती है।
  8. Computer screen पर देखे जाने वाले सभी दृश्य केवल तीन रंगों (Red, Green, Blue) से बने होते हैं।
  9. पहला आधुनिक कंप्यूटर मूलतः एक विशाल कैलकुलेटर था। 
  10. कंप्यूटर की RAM और ROM दोनों स्टोरेज डिवाइस हैं।
  11. भारत में पहला कंप्यूटर 16 अगस्त 1986 को बैंगलोर के प्रधान डाकघर में स्थापित किया गया था।
  12. डॉ. राजरेड्डी Computer Science में Ph.D. करने वाले पहले भारतीय हैं।
  13. 1990 के बाद Internet ने Computer को एक नई पहचान दी, यही वह दौर था जब Computer की जरूरत हर घर में महसूस की जाने लगी।
  14. 1971 में Bob Thomas द्वारा लिखित Creeper पहला कंप्यूटर वायरस है।
  15. विंडोज का मूल नाम Interface Manager था।

 सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehavior Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi
Facts About Qutub Minar in HindiTree Facts in Hindi
Facts About Elephant in HindiAmazing Facts About Science in Hindi
Facts About Mars in HindiFacts About Sparrow in Hindi
Youtube Facts in HindiFacts About Earth in Hindi
Facts About Universe in HindiFacts About Owl in Hindi
Mango Facts in HindiHeart Facts in Hindi
Facts About Bermuda Triangle in HindiMonkey Facts in Hindi
Holi Facts in HindiFacts About Human in Hindi
Banana Facts in HindiFacts About Tiger in Hindi

उम्मीद है आपको Computer Facts in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*