CITS Exam Date 2024: 21 जुलाई की जगह अब 4 अगस्त को होगा एग्जाम

1 minute read
CITS Exam Date 2024

NIMI CITS की फुलफॉर्म National Instructional Media Institute – Craft Instructor Training Scheme होती है। CITS Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। पहले इस एग्जाम का आयोजन 21 जुलाई को किया जाना था। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। CITS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर 21 जुलाई 2024 तक खुली रहेगी।

CITS Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CITS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया15 जून से 21 जुलाई 2024
CITS एग्जाम के लिए एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
CITS Exam Date 20244 अगस्त 2024 (नई)

यह भी पढ़ें: IBPS PO Exam Date 2024: 19-20 अक्टूबर को है प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस 30 नवंबर को होगा

CITS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CITS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • NIMI की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर एडमिशन एप्लिकेशन लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • अब, नए कैंडिडेट के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल्स प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसके बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल्स की सहायता से एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • इसके बाद आखिरी में केटेगरी अनुसार फीस का भुगतान करें।
  • अब फीस कन्फर्मेशन और एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करें और भविष्य में आने वाले उपयोगों के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।

CITS एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CITS एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • NIMI की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “Download your Admit Card for the Written Examination for CITS Admit Card 2024” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स जैसे जन्मतिथि, रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

नोट: अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है, जारी होते ही आपको त्वरित अपडेट दिया जाएगा।

CITS एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

CITS एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनमैक्सिमम मार्क्स
ITI Trade Theory MCQ Question (As Per Your Trade)7575
Aptitude (Logical, Numeric and Reasoning)2525
Total100100

यह भी पढ़ें: XAT 2025 Exam Date: 5 जनवरी को होगा एग्जाम, 15 जुलाई 2024 से शुरू रजिस्ट्रेशन

उम्मीद है कि CITS Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*