चिंता का मारा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chinta Ka Maara Hona Muhavare Ka Arth) ‘बहुत परेशानी में होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति जीवन में बहुत ज्यादा परेशान होता है तब चिंता का मारा होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘चिंता का मारा होना मुहावरे का अर्थ’ (Chinta Ka Maara Hona Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चिंता का मारा होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
चिंता का मारा होना मुहावरे का अर्थ (Chinta Ka Maara Hona Muhavare Ka Arth) ‘बहुत परेशानी में होना’ होता है।
चिंता का मारा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
चिंता का मारा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- परीक्षा में फेल होने के कारण वह चिंता के मारे सो न सका।
- स्टेशन पर समान खो जाने के कारण अंशुल चिंता के मारे रातभर सो न सका।
- चोरी पकड़े जाने से सोहन को चिंता हो गई।
- व्यापार में हानि होने की वजह से वह चिंता का मारा हो गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, चिंता का मारा होना मुहावरे का अर्थ (Chinta Ka Maara Hona Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।