छुपा रुस्तम मुहावरे का अर्थ (Chhupa Rustam Muhavare Ka Arth) अपनी योग्यताओं और विशेषताओं को छिपाकर सही समय पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके चौंकाना होता है। जब कोई व्यक्ति खुद को बाहर से साधारण दिखाकर सही समय पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करके लोगों के लिए आश्चर्यजनक स्थिति बना देता है तो वहां पर छुपा रुस्तम मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में छुपा रुस्तम मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
छुपा रुस्तम मुहावरे का अर्थ क्या है?
छुपा रुस्तम मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chhupa Rustam Muhavare Ka Arth) अपनी योग्यताओं और विशेषताओं को छिपाकर सही समय पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करके चौंकाना होता है।
छुपा रुस्तम मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
छुपा रुस्तम मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से छुपा रुस्तम मुहावरे के बारे में पूछा।
- कक्षा में किशन ने जब सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए तो सभी ने कहा कि ये तो छुपा रुस्तम निकला।
- रोहित को डिबेट में बोलता देखकर आसपास के लोगों ने कहा कि यह तो छुपा रुस्तम है।
- काॅलेज में जब राकेश ने लोगों के सामने अपनी कविताएं पढ़ीं तो सबको पता चला कि वह तो छुपा रुस्तम है।
- गांव में साधारण से दिखने वाले मोहन ने जब महंगी कार खरीदी तो सबको समझ आया कि वह छुपा रुस्तम है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको छुपा रुस्तम मुहावरे का अर्थ (Chhupa Rustam Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।