छा जाना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
छा जाना मुहावरे का अर्थ

छा जाना मुहावरे का अर्थ (Chha Jana Muhavare Ka Arth) अच्छी छाप छोड़ना होता है। इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति या विचार किसी स्थान या समाज में बहुत प्रभावी और सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत होता है, तो वहां पर छा जाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में छा जाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे। 

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

छा जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

छा जाना का अर्थ (Chha Jana Muhavare Ka Arth) होता है अच्छी छाप छोड़ना। 

छा जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

छा जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित हैं – 

  • जैसे ही शुभम के द्वारा लिखी गई किताब छपी, वह तुरंत ही बाजार में छा गई।
  • साहिल की दमदार प्रेजेंटेशन ने ऑफिस में सबको हैरान कर दिया और वह पूरी टीम में छा गया।
  • संगीत के क्षेत्र में साक्षी की कला ने उसे जल्दी ही मशहूर कर दिया और वह हर मंच पर छा गई। 
  • रोहित की नई फिल्म के रिलीज होते ही वह दर्शकों के बीच छा गया। 
  • किरन ने अपनी स्पीच से सभी को इतना प्रभावित कर दिया की वह पूरे स्कूल में छा गई।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
होंठ काटना मुहावरे का अर्थश्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ
जेब ढीली होना मुहावरे का अर्थचेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ
कंठ भर आना मुहावरे का अर्थखुशी से झूम उठना मुहावरे का अर्थ
टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थखून सूखना मुहावरे का अर्थ
दृष्टि फेरना मुहावरे का अर्थ दम निकलना मुहावरे का अर्थ
मुट्ठी में करना मुहावरे का अर्थपेट मलना मुहावरे का अर्थ
अग्नि परीक्षा देना मुहावरे का अर्थदाल न गलना मुहावरे का अर्थ
ठाट बाट मुहावरे का अर्थखटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ
विवश होना मुहावरे का अर्थआकाश में उड़ना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि छा जाना मुहावरे का अर्थ (Chha Jana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*