CTET Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को देशभर के 136 शहरों में दो शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा के बाद 24 जुलाई को सीबीएसई ने प्रोविजनल आंसर की जारी की, जिस पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 27 जुलाई थी। अब परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही जारी होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नतीजे जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे।
CTET Result 2024 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध CTET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उसे चेक कर, डाउनलोड करें लें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 30 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स
लाइफटाइम रहेगी स्कोर कार्ड की वैधता
आपको बता दें कि सीटीईटी स्कोर कार्ड की वैलिडिटी अब लाइफटाइम के लिए रहेगी यानी कि एक बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप इस स्कोर कार्ड का उपयोग सभी भर्तियों में कर सकते हैं। सीटीईटी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स जनरल केटेगरी के लिए 60% निर्धारित किए गए हैं, जबकि ओबीसी/एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसमें 5% अंकों की छूट दी गई है। इसलिए, इस वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।