CBSE Assistant Secretary Exam Date: 3 अगस्त 2024 को होगा एग्जाम, जल्द जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

1 minute read
CBSE Assistant Secretary Exam Date

CBSE की फुलफॉर्म Central Board of Secondary Education होती है। CBSE Assistant Secretary Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 3 अगस्त 2024 को आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा। CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल 2024 तक खुली थी।

CBSE Assistant Secretary Exam Date

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू12 मार्च 2024
CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट11 अप्रैल 2024
CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
CBSE Assistant Secretary Exam Date3 अगस्त 2024

यह भी पढ़ें: TNPSC Group 2 Exam Date 2024: 19 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई, 14 सितंबर को होगा एग्जाम

CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी पद एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी पद के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • स्टेप 1: CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज के “Main Website” सेक्शन में “Recruitments” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब ‘CBSE Assistant Secretary Exam Admit Card 2024’ लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा वहाँ पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • स्टेप 5: अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी पद एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

CBSE असिस्टेंट सेक्रेटरी पद एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है-

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस3060








 2.5 घंटे
जनरल मेन्टल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी3060
एरिथमेटिकल & न्यूमेरिकल एबिलिटी, डेटा
इंटरप्रिटेशन
3060
जनरल हिंदी, कॉम्प्रिहेंशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स1530
इंटरप्रिटेशन इंग्लिश, कॉम्प्रिहेंशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स1530
बेसिक नॉलेज ऑफ़ कंप्यूटर ऑपरेशन3060
टोटल150300

यह भी पढ़ें: MP PNST Exam Date 2024: 6 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 17 और 18 अक्टूबर को होगा एग्जाम

उम्मीद है कि CBSE Assistant Secretary Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*