CAPF Exam Pattern in Hindi | जानिए CAPF का सिलेबस, बेस्ट बुक्स, योग्यता

1 minute read
CAPF Exam Pattern in Hindi

डिफेंस में जाने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए UPSC अर्धसैनिक बलों में सहायक कमांडेंट की रिक्रूटमेंट के लिए CAPF परीक्षा का आयोजन करता है। UPSC CAPF परीक्षा लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट्स (PET) और इंटरव्यू के माध्यम से कंडक्ट की जाती है और किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसका पैटर्न समझना आवश्यक है। इसलिए इस ब्लाॅग में CAPF Exam Pattern in Hindi, बेस्ट बुक्स, योग्यता आदि के बारे में दिया गया है।

एग्जामCAPF
कंडक्टिंग बाॅडीUPSC 
योग्यताग्रेजुएशन
पोस्ट का नामअसिस्टेंट कमांडेंट
पोस्ट की संख्या322
एग्जाम ड्यूरेशन1 दिन
चयन प्रक्रियारिटेन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.upsc.gov.in

CAPF क्या है?

UPSC CAPF (ACs) परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाती है। इसमें रिटेन एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट्स (PET) और इंटरव्यू शामिल होता है। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के विभिन्न पदों के लिए योग्य और कैंडिडेट्स का चयन करेगा। CAPF में AR, BSF, ITBP और SSB हैं। NSG भारत में एक कमांडो प्रशिक्षित बल संगठन है और इसका उपयोग विशेष अभियानों के लिए किया जाता है।

CAPF एग्जाम पैटर्न क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने से पहले कैंडिडेट्स को उसका एग्जाम पैटर्न जानना आवश्यक है। CAPF परीक्षा का आयोजन तीन चरणों के आयोजित किया जाएगा। स्टेज- I में 450 अंकों की 2 परीक्षाएं होंगी। यहां CAPF Exam Pattern in Hindi विस्तार से बताया गया है।

एग्जामसब्जेक्टसमयअंक
पेपर 1 (ऑब्जेक्टिव)सामान्य क्षमता और बुद्धिमत्ता (General Ability & Intelligence)2 घंटे 10:00 Am से 12:00 PM250 अंक
पेपर 2 (डिस्क्रिप्टिव)सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ (General Studies, Essay and Comprehension)3 घंटे  2:00 PM से 5:00 PM200 अंक

CAPF एग्जाम पैटर्न पेपर 1

पेपर 1 के लिए CAPF Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैः

  • UPSC CAPF AC परीक्षा 2023 के पेपर 1 में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे।
  • UPSC CAPF AC पेपर के लिए व्यक्तिगत आधार पर न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित करेगा।
  • इस पेपर में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस के क्वैश्चंस पूछे जाते हैं।
  • इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
  • इस पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित हैं।
  • UPSC CAPF AC पेपर 1 का मूल्यांकन पहले किया जाएगा।

CAPF एग्जाम पैटर्न पेपर 2

पेपर 2 के लिए CAPF Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैः

  • UPSC CAPF AC परीक्षा 2023 का पेपर 2 वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव) टाइप होगा।
  • इस पेपर में जनरल स्टडीज, निबंध और काॅंम्प्रिहेंशन के क्वैश्चंस पूछे जाते हैं।
  • इस पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
  • इस पेपर के लिए 200 अंक निर्धारित हैं।

CAPF इंटरव्यू  

किसी भी जाॅब में इंटरव्यू महत्वपूर्ण पहलू है और CAPF एग्जाम में इंटरव्यू प्रोसेस इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स को एग्जाम और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 
  • CAPF इंटरव्यू के लिए कुल 150 अंक दिए जाएंगे।
  • इंटरव्यू में निजी, एकेडमिक और करंट अफेयर्स से रिलेटेड क्वैश्चंस पूछे जाते हैं।

CAPF 2023 एग्जाम पैटर्न इन हिंदी PDF 

UPSC CAPF Exam Pattern in Hindi PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC CAPF Syllabus” पर क्लिक करना होगा।
  3. UPSC CAPF Syllabus ओपन होते ही आप CAPF Exam Pattern in Hindi देख सकते हैं।

CAPF की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

CAPF Exam Pattern in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Understanding Society NCERT यहां से खरीदें
Social Change and Development in IndiaNCERT यहां से खरीदें
Ethical Dilemmas of A Civil ServantAnil Swarup यहां से खरीदें
Ethics Integrity and AptitudeVirender Singh यहां से खरीदें
General KnowledgeDr. Binay Karnaयहां से खरीदें
General Knowledge 2023Dr. Binay Karnaयहां से खरीदें
Pearson General Knowledge ManualThorpe & Thorpeयहां से खरीदें
International Relations TodayAneek Chatterjee यहां से खरीदें
Bhartiya RajvyavasthaSpectrum Editorial Board यहां से खरीदें

CAPF एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

CAPF एग्जाम की तैयारी के लिए सही स्ट्रैटेजी जरूरी है। यहां हम कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे, जिनसे एग्जाम को क्लियर करने में मदद मिलेगीः

  • सिलेबस को समझें। 
  • एग्जाम की पूरी जानकारी करें।
  • टाइम-टेबल बनाएं।
  • बुक्स पढ़ें।
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ ही लिखना भी जरूरी है।
  • बीते 10 वर्षों के क्वैश्चन पेपर्स देखें और उन्हें हल करें।
  • माॅक टेस्ट दें और सैंपल पेपर देखें।
  • टाॅपर्स की स्ट्रैटेजी पर ध्यान दें।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें। 
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।

CAPF के लिए योग्यता क्या है?

CAPF के लिए जरूरी योग्यता इस प्रकार हैः

  • यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
  • जो कैंडिडेट्स स्नातक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है। 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम 3 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न क्या है?यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस क्या है?

FAQs

UPSC CAPF में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा पैटर्न में 2 पेपर शामिल हैं। 

UPSC CAPF में इंटरव्यू के लिए कितने अंक निर्धारित हैं?

150 अंक

CAPF में आवेदन कैसे करें?

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CAPF (ACs) की फुल फॉर्म क्या है?

UPSC CAPF की फुल फॉर्म केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट सर्विस) होती है। 

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको CAPF Exam Pattern in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको अपनी परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*