CAIIB Exam Date: शुरू हुए एग्जाम, 27 जुलाई तक चलेंगे, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
CAIIB Exam Date

CAIIB की फुलफॉर्म Certified Associate of Indian Institute of Bankers होती है। इस एग्जाम को Indian Institute of Banking and Finance (IIFB) आयोजित कराती है। CAIIB Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 7, 13, 14, 21 और 27 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होकर 27 मई तक खुली थी। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 2 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। हालांकि रिजल्ट के लिए भी अभी घोषणा की जानी बाकी है।

CAIIB Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CAIIB 2024 नोटिफिकेशन21 फ़रवरी 2024
CAIIB 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू7 मई 2024
CAIIB 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट (लेट फीस के साथ)27 मई 2024
CAIIB एडमिट कार्डजल्द सूचित किया जाएगा
CAIIB Exam Date 2024 
– Advanced Bank Management7 जुलाई 2024
 – Bank Financial Management13 जुलाई 2024
 – Advance Business & Financial Management14 जुलाई 2024
 – Banking Regulations and Business Laws21 जुलाई 2024
– Electives (Rural Banking, Human Resources Management, Information Technology & Digital Banking, Risk Management, Central Banking)27 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: DSC Exam Date 2024 Telangana: 18 जुलाई से 5 अगस्त तक होंगे एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CAIIB एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CAIIB एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • IIBF की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “CAIIB July Admit Card 2024” लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

CAIIB के लिए एग्जाम पैटर्न

CAIIB के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्सड्यूरेशन
Advanced Bank Management1001002 Hours
Bank Financial Management1001002 Hours
Advanced Business and Financial Management1001002 Hours
Banking Regulations and Business Laws1001002 Hours
Elective Paper1001002 Hours

यह भी पढ़ें: SCCL Management Trainee Exam Date: जुलाई में आयोजित कराया जा सकता है एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि CAIIB Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*