Bihar STET 2024: 26 जून को सक्षमता परीक्षा और 20 जून बिहार एसटीईटी परीक्षा होगी आयोजित, यहां देखें शेड्यूल  

1 minute read
Bihar STET 2024

Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आज बिहार सक्षमता परीक्षा (II) की डेट को जारी कर दिया है। आपको बता दें की एग्जाम के कार्यक्रम की घोषणा बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की गई है। 

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए 26 जून, 2024 से 28 जून, 2024 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस परीक्षा में करीब 85 हजार से भी ज्यादा शिक्षक शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड (ऑनलाइन माध्यम) में किया जाएगा। अनुमान है की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

Bihar STET 2024 परीक्षा 

  • प्राइमरी स्कूल के क्लास 1-5 के टीचर उम्मीदवार
  • मिडिल स्कूल के क्लास 6-8 के टीचर उम्मीदवार
  • सेकेंडरी स्कूल के क्लास 9-10 के टीचर उम्मीदवार
  • हायर सेकेंडरी स्कूल के क्लास 11-12 के टीचर उम्मीदवार के लिए आयोजित की जाएगी। 
  • इस परीक्षा में 150 ऑब्जेवटीवे क्वेश्चन शामिल होंगे, जिसके लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित है।

पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया जाना था, इसमें कुछ बदलाव के बाद अब परीक्षा की तिथि को 20 जून को पुनर्निधारित कर दिया गया है। केंद्रों पर Bihar STET परीक्षा दो पालियों में आयोजित कि जाएंगी। 

अभी Bihar STET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये गए हैं, लेकिन उम्मीद है परीक्षा समिति द्वारा उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप की मदद से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। 

Bihar STET Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • स्टेप 1 : अब Bihar STET Admit Card वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 1 : अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • स्टेप 1 : अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 1 : एडमिट कार्ड अब सामने होगा, उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*