Bihar Board Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। इस बार लगभग 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है। बता दें की 10वीं 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया जा चूका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 12वीं बोर्ड के 19-20 मार्च को परिणाम जारी कर दिया जाएगा और 10वीं के परिणाम अप्रैल तक जारी होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट तिथि की कोई घोषित नहीं की गई है।
स्टूडेंट्स का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिया जाएगा। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बता दें की कॉपियों के मूल्याकंन के लिए पटना में सात केंद्र बनाये गये थे, वहीं पूरे राज्य में 200 केंद्र बनाये गये थे। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य जल्द खत्म करने का प्रयास किया है। इस वर्ष करीब 25 हजार टीचरों को मूल्यांकन काम सौंपा गया था। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का काम 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में किया गया। मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मियों को आठ बजे तक निर्धारित केंद्र में प्रवेश करना होगा था।
Bihar Board Result ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- 10वीं, 12वीं परीक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर आदि डिटेल्स दर्ज करें।
- बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।
- रिजल्ट की एक प्रिंटआउट डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आप सभी को Bihar Board Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।