Beti Diwas Quotes in Hindi : इस डॉटर्स डे जानिए बेटियों के बारे में क्या कहना है इन महान लोगों का

1 minute read
Beti Diwas Quotes in Hindi

भारत और दुनिया के कई देशों में बेटियों को सम्मान देने और उनके कल्याण के बारे में सोचने के लिए हर साल 24 सितंबर को बेटी दिवस (Daughter’s Day) मनाया जाता है। मुनव्वर राना जैसे अन्य कई महान लोगों ने बेटियों के लिए कुछ कोट्स (Beti Diwas Quotes in Hindi) कहे हैं जो इस ब्लॉग में आपको पढ़ने को मिलेंगे। 

बेटी दिवस (Daughter’s Day) कब मनाया जाता है? 

हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल बेटी दिवस (Daughter’s Day 2023) 24 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।

बेटी दिवस (Daughter’s Day) क्यों मनाया जाता है? 

बेटी दिवस मनाने का उद्देश्य बेटियों को समाज में सम्मान और अधिकार दिलाना है। साथ ही लोगों को बेटियों के अधिकारों से जागरूक करना है। लोगों को जाकरूक कर बेटियों के साथ हो रहे बुरे व्यवहार को रोकना भी बेटी दिवस को मनाए जाने का एक अहम कारण है। हर साल यह दिन बड़े-बड़े सम्मेलनों और जागरूकता अभियानों में आयोजित किया जाता है। 2007 में भारत में बेटी दिवस पहली बार मनाया गया था। 

यह भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण : एक नए समाज की शुरुआत

Beti Diwas Quotes in Hindi

कुछ Beti Diwas Quotes in Hindi नीचे दिए गए हैं:

1. “घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं।”

– मुनव्वर राना

2. “एक छोटी लड़की का होना एक पुराने खज़ाने के नक्शे का अनुसरण करने जैसा है जिसमें महत्वपूर्ण रास्ते टूट गए हैं।”

– हीदर गुडेनकॉफ़

3. “उड़के एक रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं, घर की शाख़ों पे ये चिड़ियों की तरह होती हैं।”

– मुनव्वर राना 

4. “एक बेटा तब तक बेटा रहता है जब तक वह उसे पत्नी नहीं बना लेता, एक बेटी जीवन भर बेटी ही रहती है।”

-आयरिश प्रोवर्ब

5. “ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया, उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया।”

– मुनव्वर राना 

6. “अपनी बेटी के साथ बिताया हर पल अनमोल है।”

– कैथे शेफ़र

7. “तो फिर जाकर कहीँ माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है,
कि जब ससुराल से घर आ के बेटी मुस्कुराती है।”

– मुनव्वर राना 

यह भी पढ़ें : जानिए बालिका दिवस कब मनाया जाता है

8. “मेरी बेटी मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वह एक छोटी सी स्टार हैं और उनके आने के बाद से मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है।”

– डेनिस वान आउटेन

9. “बड़ी होने को हैं ये मूरतें आँगन में मिट्टी की, बहुत से काम बाक़ी हैं सँभाला ले लिया जाये।”

– मुनव्वर राना

10. “रो रहे थे सब तो मैं भी फूट कर रोने लगा, वरना मुझको बेटियों की रुख़सती अच्छी लगी।”

– मुनव्वर राना 
Beti Diwas Quotes in Hindi

11. “घरों में यूँ सयानी बेटियाँ बेचैन रहती हैं, कि जैसे साहिलों पर कश्तियाँ बेचैन रहती हैं।”

– मुनव्वर राना

12. ” ये चिड़िया भी मेरी बेटी से कितनी मिलती जुलती है, कहीं भी शाख़े- गुल देखे तो झूला डाल देती है।”

– मुनव्वर राना

13. “तू अगर बेटियाँ नहीं लिखता, तो समझ खिड़कियाँ नहीं लिखता।”

– प्रताप सोमवंशी

14. “बेटियों को बचा के रखिए ‘कँवल’
इन को पाने में वक़्त लगता है।”

– रमेश कँवल

15. “घर में जब बेटियाँ नहीं होंगी,
पेड़ पर टहनियाँ नहीं होंगी।”

– बिल्क़ीस ख़ान

यह भी पढ़ें : Important Days in September : सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण दिन 

उम्मीद है, आपको Beti Diwas Quotes in Hindi अच्छे लगे होंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*