Bachelor of Fashion Designing in Hindi : जानिए यह कोर्स कहाँ से करें, इसको करने के क्या है फायदे

1 minute read
Bachelor of Fashion Designing in Hindi

Bachelor of fashion designing in hindi उन लोगों के लिए एक उपयुक्त कोर्स है जो फैशन ट्रेंड्स का अध्ययन करना चाहते हैं। सभी नए और रेवोल्यूशनरी ट्रेंड के साथ-साथ पुराने ट्रेंड्स को नए रूप से प्रदर्शित करना फैशन है। इंप्रेसिव ड्रेसेज और एसेसरीज बनाने के लिए नई शैलियों और डिजाइनों को तैयार करना आदि फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत आता है। यदि आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। आइए इस ब्लॉग में bachelor of fashion designing in hindi कोर्स क्या है, स्किल्स, सिलेबस साथ ही करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्सBFD 
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग 
अवधि3 से 4 साल
कोर्स स्तरअंडरग्रैजुएट
आवश्यकताकिसी भी स्ट्रीम में 10+2 और प्रवेश परीक्षा 
प्रवेश परीक्षाAIEED, CEED आदि।
कोर्स प्रकार सेमेस्टर 
एडमिशन का तरीकामेरिट और प्रवेश परीक्षा द्वारा आधारित
एवरेज कोर्स फीस INR 60 हजार – 10 लाख/वर्ष 
कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल फैशन डिजाइनर, विजुअल मर्चेंडाइजर आदि।
वेतन INR 2-10 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग क्या है?
  2. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग क्यों करें?
  3. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए आवश्यक स्किल्स 
  4. Bachelor of Fashion Designing in Hindi : विषय और सिलेबस
  5. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  6. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  7. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए योग्यता
  8. Bachelor of Fashion Designing in Hindi : आवेदन प्रक्रिया क्या है?
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया
  9. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश परीक्षाएं 
  10. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए महत्वपूर्ण बुक्स 
  11. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के बाद करियर स्कोप
    1. नौकरी करें 
    2. उच्च शिक्षा का विकल्प 
    3. स्वयं का सेटअप 
    4. टॉप रिक्रूटर्स
  12. बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल और वेतन
  13. FAQs

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग क्या है?

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन या बीएफडी फैशन डिजाइनिंग में एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। संस्थान के आधार पर कोर्स की अवधि या तो तीन या चार साल है। बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग कोर्स छात्रों को फैशन उद्योग की समग्र समझ के साथ-साथ डिजाइनिंग के तरीके, तकनीक और टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान करता है, जिसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग भी शामिल है।  इसके अलावा, इस डिग्री प्रोग्राम में फ़ैशन डिज़ाइनिंग विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जैसे फ़ैब्रिक साइंस एंड एनालिसिस, फ़ैशन आर्ट एंड डिज़ाइन, विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइन, टेक्सटाइल्स का इतिहास, पैटर्न मेकिंग, फैशन मार्केटिंग और मर्चेंडाइजिंग इत्यादि।

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग क्यों करें?

Bachelor of fashion designing in Hindi कोर्स के कुछ लाभ यहां बताए गए हैं-

  • बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन (फैशन डिजाइनिंग) एक ऐसा कोर्स है जो केवल आर्ट्स ही नहीं बल्कि विज्ञान, कॉमर्स, एग्रीकल्चर सहित अन्य सभी स्ट्रीम के छात्रों को कोर्स करने का अवसर प्रदान करता है।
  • यह कोर्स उन छात्रों के लिए एकदम सही है, जिनके पास रचनात्मक दिमाग और फैशन सेंसिबिलिटी है।
  • यह कोर्स छात्रों को सभी क्रिएटिव और एंटरप्रेन्योर स्किल्स से परिपूर्ण करता है जो उन्हें फैशन उद्योग में रोजगार के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाता है।
  • यह कोर्स छात्रों को एक सक्षम डिग्री प्रदान करता है जो उन्हें अपना खुद का फैशन हाउस खोलने के योग्य बनाता है। इसके जरिए वे अपनी फैशन क्रिएटिविटी का भरपूर उपयोग और प्रदर्शन कर सकते हैं।
  • हमेशा बदलने वाला फैशन उद्योग अवसरों से भरा है। इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, छात्र विभिन्न जॉब प्रोफाइल के माध्यम से फैशन उद्योग में शामिल होने के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। ये नौकरी की संभावनाएं अक्सर शानदार वेतन पैकेज प्रदान करती हैं।
  • यह कोर्स भविष्य में फैशन के क्षेत्र में उन्नत अध्ययन और रिसर्च जैसे करियर की संभावनाओं को भी खोलता है। छात्र अपनी पीएचडी या शोध करने से पहले इस क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं। वे विदेशों में भी पढ़ और काम कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए आवश्यक स्किल्स 

यहां उन प्रमुख कौशल और दक्षताओं की सूची दी गई है जिन्हें आप बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स के माध्यम से विकसित कर सकते हैं- 

  • उत्कृष्ट रचनात्मक कौशल
  • ओरिजिनलिटी और इनोवेशन
  • विस्तार पर ध्यान
  • रंग विषयों का ज्ञान और विभिन्न त्वचा टोन के लिए उनकी उपयुक्तता
  • फैशन डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान
  • विजुअल इंटेलीजेंस
  • ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री का मूलभूत ज्ञान
  • संचार कौशल

Bachelor of Fashion Designing in Hindi : विषय और सिलेबस

हर विश्वविद्यालय के अपने कोर्स के आधार पर अलग-अलग विषय होते हैं। फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ करने के दौरान आप जिन सामान्य विषयों का अध्ययन करेंगे, वे इस प्रकार हैं-

एनालिटिकल ड्राइंगकलर मिक्सफैशन स्टडीजनेचर इलस्ट्रेशन
बेसिक कम्प्यूटर स्टडीजबॉडी स्ट्रक्चरहिस्ट्री ऑफ कॉस्ट्यूम्सफ्री हैंड ड्राइंग
ज्योमेट्रिक कंस्ट्रक्शनगारमेंट मैन्युफैक्चरिंगग्रेडिंगनिटवियर
आर्ट अप्रिशिएशनडिजाइन प्रॉसेसइंग्लिश कम्युनिकेशनपैटर्न मेकिंग
फैब्रिक डाइंग एंड प्रिंटिंगफैशन फोरकास्टएलिमेंट्स ऑफ क्लॉथ्सस्टाइल
क्लॉथिंग मैन्युफैक्चरिंग मेथड्सइंट्रोडक्शन टू पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंगटाइटलीटेक्सटाइल डिजाइनिंग
बेसिक फ़ोटोग्राफीडिज़ाइन एलिमेंट्सलेदर डिजाइनपर्सपेक्टिव डिजाइन
क्रिएटिव ज्वेलरीकम्प्यूटर एडेड डिजाइनफैशन इलस्ट्रेशन एंड डिजाइनफोटोग्राफी
फैशन हिस्ट्रीकरेंट ग्लोबल फैशन ट्रेंड्सप्रोडक्शन टेक्नोलॉजीसर्फेस डेवलपमेंट डिजाइन

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़

दुनिया भर में ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जो बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन डिग्री कार्यक्रम की पेशकश करते हैं। कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

भारत में फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ की पेशकश करने वाले कुछ बेहतरीन कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-  

  • एनएमआईएमएस मुंबई
  • एसआरएम विश्वविद्यालय
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • शारदा विश्वविद्यालय
  • मणिपाल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट
  • अंसल विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • जीडी गोयनका विश्वविद्यालय
  • पीईएस विश्वविद्यालय
  • मेवाड़ विश्वविद्यालय

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए योग्यता

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ सामान्य पात्रता आवश्यकताओं के बारे में नीचे बताया गया है-

  • बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पास किया हो।
  • भारत में कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं। विदेश में इन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना जरुरी है, जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे भी जमा करने की जरूरत होती है।।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

Bachelor of Fashion Designing in Hindi : आवेदन प्रक्रिया क्या है?

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की योग्यता आवश्यकताओं के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया

भारत के यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश परीक्षाएं 

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन प्रोग्राम में प्रवेश प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा। नीचे कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं के बारे में दिया गया है-

  • AIEED: ARCH एकेडमी ऑफ डिज़ाइन डिज़ाइन या AIEED के लिए अखिल भारतीय परिषद, प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। AIEED उत्तीर्ण करके, उम्मीदवार ARCH अकादमी ऑफ़ डिज़ाइन में प्रवेश ले सकते हैं।
  • CEED: डिजाइन या सीईईडी के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो भारत के कुछ शीर्ष फैशन संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं।
  • DAT: जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन सहित कुछ शीर्ष निजी फैशन संस्थानों में डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट या डीएटी आयोजित किया जाता है।
  • NIFT एंट्रेंस एग्जाम: नैशनल फ़ैशन टेक्नोलोजी इंस्टीट्यूट निफ्ट प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद इच्छुक छात्र रैंक के अनुसार पूरे भारत में किसी भी निफ्ट परिसर में प्रवेश ले सकते हैं।
  • IIAD एंट्रेंस एग्जाम: इंडियन आर्ट एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट(IIAD) बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन में प्रवेश के लिए IIAD प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। एक बार योग्य होने पर, उम्मीदवार IIAD में प्रवेश ले सकते हैं।

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए महत्वपूर्ण बुक्स 

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के लिए महत्वपूर्ण बुक्स इस प्रकार हैं-

बुक्स लिंक
Patternmaking for Fashion | Fifth Edition | By PearsonBuy Here 
Fashion Illustration and Design: Methods & Techniques for Achieving Professional Results By Manuela BrambattiBuy Here 
Fashion Illustration: Inspiration and Technique by Anna KiperBuy Here 
Techniques of Drafting And Pattern Making: Garments for Kids and Adolescents by Padmavati B.Buy Here 

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के बाद करियर स्कोप

BFD के बाद करियर विकल्प के बारे में विस्तार से बताया गया है-

नौकरी करें 

BFD का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि वे छात्रों को अत्यधिक लचीलापन और बहुमुखी प्रतिभा प्रदान करता हैं और बाद में उन्हें कई क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने में मदद करता हैं। इस कोर्स के बाद आप किसी फैशन फर्म में फैशन डिज़ाइनर के रूप में काम कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा का विकल्प 

उच्च अध्ययन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस क्षेत्र में एमएफडी और पीएचडी की डिग्री ले सकते हैं। मास्टर ऑफ फैशन डिज़ाइन कोर्स के बाद आप एक वरिष्ट फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर सकेंगे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आपके पास काम के सुनहरे अवसर होंगे।

स्वयं का सेटअप 

इस कोर्स के बाद ग्रेजुएट अपना स्वयं का फैशन हाउस भी खोल सकते हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स

कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स इस प्रकार हैं-

  • Raymonds
  • Benetton
  • Arvind Garments
  • ITC Ltd.
  • Levis
  • Lifestyle
  • Madura Garment
  • Modelama Exports
  • Omega Designs
  • Spykar
  • Swarovski India
  • Uni Style India
  • Texport Overseas
  • Snapdeal
  • Shoppers Stop
  • Pearl Global
  • Mahajan Overseas
  • Kimaya
  • Gokaldas Images
  • Indus League Clothing

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल और वेतन

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग पूरा करने के बाद, ग्रेजुएट्स फैशन और टेक्सटाइल उद्योग में करियर के व्यापक अवसरों का पता लगा सकते हैं। कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और  PayScale के माध्यम से उनकी औसत वार्षिक वेतन नीचे दिया गया है- 

जॉब प्रोफाइलभारत में वेतन (INR में)
विजुअल मर्चेंडाइजर3-5 लाख
मर्चेंडाइजर2-5 लाख
फैशन डिजाइनर2-6 लाख
सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर2-6 लाख
मार्केटिंग मैनेजर5-10 लाख
यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर3-5 लाख
ग्राफिक डिजाइनर3-5 लाख

FAQs

फैशन डिजाइनिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग कोर्स छात्रों को फैशन उद्योग की समग्र समझ के साथ-साथ डिजाइनिंग के तरीके, तकनीक और टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान करता है, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण भी शामिल है।

फैशन डिजाइनर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन या बीएफडी फैशन डिजाइनिंग में एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। संस्थान के आधार पर कोर्स की अवधि या तो तीन या चार साल है। यह कोर्स करके आप फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

क्या मैं इंग्लिश में बीए के बाद फैशन डिजाइनिंग कर सकता हूं?

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन (फैशन डिजाइनिंग) एक ऐसा कोर्स है जो केवल आर्ट्स ही नहीं बल्कि विज्ञान, कॉमर्स, एग्रीकल्चर सहित अन्य सभी स्ट्रीम के छात्रों को कोर्स करने का अवसर प्रदान करता है। अतः आप इंग्लिश में बीए के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स अवश्य कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनर बनने में कितना समय लगता है?

3 से 4 साल का डिजाइनिंग कोर्स पूरा करके आप फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको bachelor of fashion designing in Hindi से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की है। क्या आप बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग विदेश में करना चाहते हैं? तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट के फ्री सेशन के लिए 1800 572 000 पर कॉल कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*