Alpsankhyak Scholarship: जानिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

1 minute read
Alpsankhyak Scholarship

भारत सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (Moma Scholarship) सभी स्पेसिफिक माइनॉरिटी कम्युनिटी के योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। छात्र स्कॉलरशिप, Abdul Kalam scholarship और NEC scholarship की तरह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का उद्देश्य एजुकेशनल लागतों का समर्थन करना व छात्रों को फाइनेंशियल परेशानियों से राहत देना है। ये प्री-मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक के साथ ही साथ वोकेशनल और टेक्निकल कोर्सेज का लक्ष्य रखने वाले छात्रों को भी फाइनेंशियल सहायता उपलब्ध कराता है। आइये, alpsankhyak scholarship के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना क्या है?

यह योजना भारत सरकार द्वारा मुस्लिम्स, ईसाईयों, सरदारों, बुद्धाओं, जैनियों, पारसी और 6 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय को उपलब्ध कराई गई है। यह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है और इसके तीन प्रकार हैं:

  • Pre-Matric Scholarship : कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए
  • Post-Matric Scholarship : कक्षा 11 से PhD के छात्रों के लिए
  • Professional and Technical Courses CS, Merit-cum-Means Scholarship: वोकेशनल और टेक्निकल कोर्सेज का लक्ष्य रखने वाले छात्रों के लिए

सरकार अपनी इस योजना के अंतर्गत 30 लाख pre-matric scholarships, 5 लाख post-matric scholarships और लगभग 60,000 योग्यता-co-means scholarship उपलब्ध कराती है। प्रत्येक कम्युनिटीज की महिला छात्राओं के लिए इन स्कॉलरशिप्स में न्यूनतम 30 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व्ड है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2023 के लिए टाइमलाइन

Alpsankhyak scholarship योजना सम्बंधित प्रमुख जानकारी नीचे दी गई है-

स्कॉलरशिप का नामAlpsankhyak Scholarship 2023
स्कॉलरशिप, किसके द्वारा दी जाती हैमिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स (MOMA)
स्कॉलरशिप, किनके लिए दी जाती हैभारत में ग्रेजुएशन लेवल तक की शिक्षा के लिए 
स्कॉलरशिप के लाभछात्रवृत्ति उपलब्ध होना
स्कॉलरशिप डेडलाइनअगस्त 2023

अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप पाने के लिए योग्यता की आवश्यकता

वही छात्र जो मुस्लिम्स, ईसाईयों, सरदारों, बुद्धाओं, जैनियों, पारसी कम्युनिटी से संबंधित हैं वो Medhavi National Scholarship Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप की नीचे तीन अलग-अलग स्कॉलरशिप के क्राइटेरिया इस प्रकार हैं:

Pre-Matric Meritorious Scholarship

  1. कक्षा 1 से 10 तक में पढ़ने वाले छात्रों के लिए
  2. फाइनल उत्तीर्ण परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल करने वाले छात्र
  3. जिनकी सालाना आय INR 1 लाख से अधिक ना हो।

Post Matric Meritorious Scholarship

  1. कक्षा 11 से PhD लेवल के छात्रों के लिए
  2. जो छात्र कक्षा 11 के बाद IIT/टेक्निकल/वोकेशनल/पॉलिटेक्निक कोर्सेज में कोर्सेज लेने वाले हैं, वे भी इसके योग्य हैं।
  3. फाइनल उत्तीर्ण परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल करने वाले छात्र
  4. सालाना आय INR 2 लाख से अधिक ना हो।

Vocational and Technical Courses Merit-cum-Means Scholarship

  1. छात्रों का टेक्निकल/प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश होना चाहिए।
  2. छात्र द्वारा फाइनल उत्तीर्ण परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल करना ज़रूरी है।
  3. सालाना आय INR 2.5 लाख से अधिक ना हो।
नोट: एक वर्ष से कम अवधि के सार्टिफिकेट या अन्य पाठ्यक्रम को छात्रवृत्ति योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंस्पायर स्कॉलरशिप

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में पुरस्कार राशि 

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में पुरस्कार राशि नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है-

Pre-Matric Scholarship

पैमानाMinistry of Minority Affairs, Meritorious Scholarship (Moma Scholarship) पुरस्कार
कक्षा 1-5कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: डे स्कॉलर के लिए INR 100/प्रति माह
कक्षा 6-10 तकएंट्रेंस फीस: INR 500/प्रति वर्ष विषय के अनुसार (डे स्कॉलर और हॉस्टल, दोनों विद्यार्थियों के लिए)
एजुकेशनल फीस: INR 350/प्रति माह विषय के अनुसार (डे स्कॉलर और हॉस्टल, दोनों विद्यार्थियों के लिए)
कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: INR 600/प्रति माह हॉस्टल के छात्रों के लिए
INR 100/प्रति माह डे स्कॉलर के लिए

Post Matric Scholarship

पैमानाMinistry of Minority Affairs, Meritorious Scholarship (Moma Scholarship)
कक्षा 11-12 एडमिशन एवं एजुकेशनल फीस: INR 7,000 प्रति वर्ष विषय के अनुसार (डे स्कॉलर और हॉस्टल दोनों विद्यार्थियों के लिए)
कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: INR 380/प्रति माह (हॉस्टल) INR 230/प्रति माह (डे स्कॉलर)
टेक्निकल एंड वोकेशनल कोर्सेज (कक्षा 11 और 12 स्तर)एडमिशन एवं कोर्स फीस: INR 10,000/प्रति वर्ष विषय के अनुसार (डे स्कॉलर और हॉस्टल दोनों विद्यार्थियों के लिए)
कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: INR 380 प्रति माह
Bachelor’s/Master’sएडमिशन एवं कोर्स फीस: INR 3,000 प्रति वर्ष विषय अनुरूप (डे स्कॉलर और छात्रा वास दोनों के लिए)
कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: INR 570 प्रति माह (हॉस्टल)
300₹ प्रति माह (डे स्कॉलर)
M Phil/PhDकॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: 1,200 प्रति माह (हॉस्टल)
INR 350 प्रति माह (day scholar)

Vocational and Technical Courses Merit-cum-Means Scholarship

पैमानाScholarship Award
Bachelors/Masters (टेक्निकल एवं वोकेशनल कोर्सेज)कोर्स फीस: INR 20,000 प्रति वर्ष विषय अनुसार, जो भी कम हों (डे स्कॉलर एवं हॉस्टल, दोनों विद्यार्थियों के लिए)
कॉस्ट ऑफ लिविंग अलाउंस: डे स्कॉलरके लिए INR 500 प्रति माह (10 माह तक)
हॉस्टल के विद्यार्थियों के लिए INR 1,000 प्रति माह (10 माह तक)
सिलेक्टेड संस्थानों के लिए स्कॉलरशिप्स: 85 सिलेक्टेड संस्थानों को पूरे कोर्स की फीस वापसी की अनुमति दी गई है।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया जानिए

इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक पहले भारतीय सरकार की national scholarship portal पर जा कर इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप आवेदन के लिए प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • यदि आप नए यूजर हैं तो आपको वेबसाइट के नए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। सभी इंस्ट्रक्शंस को पढ़ कर मांगी हुई आवश्यक जानकारी भर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन ID मिलने के बाद आप स्कॉलरशिप पोर्टल पर लोग-इन करके जिस केटेगरी में आवेदन करना है, उसे चुनें।
  • आवेदन करने के लिए केटेगरी चुनकरआवेदन लेटर पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियाँ भरे।
  • ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

यह भी पढ़ें: एनएमएमएस स्कॉलरशिप

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • फैमिली आय सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • 18 वर्ष की आयु के आवेदकों के लिए सेल्फ अटेस्टेड कम्युनिटी सर्टिफिकेट
  • एजुकेशनल डिटेल्स के लिए मार्क शीट। न्यूनतम अंक 50% से कम नहीं होने चाहिए।
  • स्टेट लेवल आवेदन सर्टिफिकेट के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म रजिस्ट्रेशन

सभी आवेदकों जो अपनी स्कॉलरशिप का रिन्यूअल कराना चाहते हैं उन्हें इस प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • स्कॉलरशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • आप नए रजिस्ट्रेशन का विकल्प देखेंगे, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप दिए गए लिंक हेयर डायरेक्टली पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • आप देखेंगे कि स्क्रीन पर कुछ निर्देश पॉप-अप हुए होंगे।
  • यहां आप अप्लाई फॉर रिन्यूअल नाम का विकल्प देखेंगे।
  • अपने क्रेडेंशियल्स भर कर लॉग-इन करें।
  • आपको अपनी स्क्रीन पर आवेदन पत्र दिखाई देगा।
  • आवेदन पत्र पूरी तरह भरे, कोई भी डिटेल मिस नहीं होनी चाहिए।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कुछ मुख्य स्कॉलरशिप लिंक

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए पूर्व मैट्रिक स्तर छात्रवृत्ति

Pre matric level scholarship माइनॉरिटी कम्युनिटीज के अंतर्गत आने वाले परिवारों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करेगी, स्कूल शिक्षा पर होने वाले फाइनेंशियल खर्चों के बोझ को हल्का करेगी, जिससे उन्हें अपने बच्चों की स्कूल शिक्षा पूरी करने में सहायता मिल सकेगी।

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति

इस स्कीम का उद्देश्य माइनॉरिटी के गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करना है जिससे कि वह वोकेशनल और टेक्निकल कोर्सेज की शिक्षा प्राप्त कर सके। स्कीम, उसके ओब्जेक्टिव्स, टारगेट ग्रुप, परफॉरमेंस, अचीवमेंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों के लिए फॉर्म उपलब्ध हैं। कोर्सेज और संस्थानों की लिस्ट भी प्रदान गई है।

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मुफ़्त कोचिंग एवं सहायता योजना

इस स्कीम का उद्देश्य माइनॉरिटी कम्युनिटीज की स्किल्स और क्षमताओं को बढ़ाना है जिससे की उन्हें इंडस्ट्रीज़ में रोज़गार के अवसर प्राप्त हो और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। योजना, उसके उद्देश्य, लक्ष्य समूह आदि के बारे में जानकारी दी गई है। आवेदन फॉर्म, बैंक स्टेटमेंट, रिपोर्ट भी प्रदान किये गये हैं। योजना की उपलब्धियों और प्रदर्शन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

अल्पसंख्यकों के लिए सीखो एवं कमाओ योजना

माइनोरिटीज़ के लिए चलाई जा रही “सीखो एवं कमाओं” योजना की जानकारी प्राप्त करें। यह योजना केंद्रीय सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स द्वारा माइनोरिटीज़ के लिए स्किल प्रोफिशिएंसी चलाई जा रही है। आप इस योजना के उद्देश्यों, इसकी स्कोप, योग्यता, इसके आवेदन प्रोसीजर, इससे होने वाले लाभों एवं इसके कंपोनेंट्स इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जियो स्कॉलरशिप (Jio Scholarship)

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको alpsankhyak scholarship के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में पढ़ने का plan बना रहे हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. साहिल जी, अल्पसंख्यक स्कालरशिप पाने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

      1. यदि आप नए यूजर हैं तो आपको वेबसाइट के नए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। सभी इंस्ट्रक्शंस को पढ़ कर मांगी हुई आवश्यक जानकारी भर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।
      2. आवेदन ID मिलने के बाद आप स्कॉलरशिप पोर्टल पर लोग-इन करके जिस केटेगरी में आवेदन करना है, उसे चुनें।
      3. आवेदन करने के लिए केटेगरी चुनकरआवेदन लेटर पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियाँ भरे।
      4. ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

      अधिक जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध है।

    1. साहिल जी, अल्पसंख्यक स्कालरशिप पाने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

      1. यदि आप नए यूजर हैं तो आपको वेबसाइट के नए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। सभी इंस्ट्रक्शंस को पढ़ कर मांगी हुई आवश्यक जानकारी भर के अपना रजिस्ट्रेशन करें।
      2. आवेदन ID मिलने के बाद आप स्कॉलरशिप पोर्टल पर लोग-इन करके जिस केटेगरी में आवेदन करना है, उसे चुनें।
      3. आवेदन करने के लिए केटेगरी चुनकरआवेदन लेटर पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियाँ भरे।
      4. ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

      अधिक जानकारी इस ब्लॉग में उपलब्ध है।